22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में 827 पॉर्न साइट्स बंद, यूजर्स ने बताया नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ कदम

भारत सरकार ने 827 पॉर्न वेबसाइट्स बैन करने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं इन साइट्स के यूजर्स और नेट न्यूट्रैलिटी के पैरोकारों को सरकार का यह फैसला रास नहीं आ रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 01, 2018

 porn sites

भारत में 827 पॉर्न साइट्स बंद, यूजर्स ने बताया नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 827 पॉर्न वेबसाइट्स बैन करने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं इन साइट्स के यूजर्स और नेट न्यूट्रैलिटी के पैरोकारों को सरकार का यह फैसला रास नहीं आ रहा है। इन लोगों में अधिकांश वो शामिल हैं, जिन्होंने इन वेबसाइट्स की ऐनुअल सब्सिक्रिप्शन ले रखी है। वहीं, दूसरी ओर पॉर्न साइट्स प्रोवाइडर्स ने अपने कस्टमर्स के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। कुछ ऐसा ही हाल भारत का भी है। यहां पॉर्न हब जैसी बड़ी वेबसाइट ने एक नई मिरर वेबसाइट का निर्माण किया है। इस तर्ज पर एक अन्य वेबसाइट अपने यूजर्स को पॉर्न सर्विस के लिए एक मोबाइल एप डाउनलोड करने की बात कह रही है। आपको बता दें कि भारत में अमरीका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक पोर्न साइट्स यूजर्स हैं।

अयोध्या विवाद: भाजपा सांसद राकेश सिन्हा का राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने का ऐलान, संसद में मच सकता है घमासान

उधर, मोबाइल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जियो ने भी अपने नेटवर्क पर पॉर्न वेबसाइट्स को बंद कर दिया है। यही कारण है कि जियो के इस फैसले के साथ ही अन्य टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर पर लोगों की कॉल का सिलसिला लगातार जारी है। यहां तक कि लोग ट्विटर पर हैशटैग #pornban के माध्यम से अपना पक्ष रख रहे हैं। यूजर्स की मानें तो भारत में पॉन वेबसाइट पर बैन लगाने का यह कदम नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ है। यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि सरकार रेप पॉन व चाइल्ड पॉर्न जैसे मामलों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, लेकिन ऐसी पॉर्न साइट्स जो बेहतर कंटेंट के लिए पहचानी जाती है, के खिलाफ एक्शन लेना बेतुका हैं।

संघ से जुड़े संगठन के निशाने पर आरबीआई गर्वनर, सरकार के साथ तालमेल नहीं तो इस्तीफा दें उर्जित

इस मामले को लेकर आए पॉर्नहब के उपाध्यक्ष कोरी प्राइस का बयान के अनुसार केवल पॉर्नहब जैसी बड़ी साइट्स पर ही बैन रखा गया है। हजारों की तदाद में अन्य साइट्स को ब्लॉक नहीं किया गया।