22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रशेखर और अतीक के हमलावरों में निकला ये खास ‘कनेक्शन’, एक आरोपी पुराना ‘खिलाड़ी’

Chandrashekhar azad: चंद्रशेखर को देवबंद में कार सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

चंद्रशेखर पर हमला करने वाले युवक(बांयें), दांयें में अतीक का हत्यारोपी

Chandrashekhar azad: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला करने के आरोपी 4 युवक गिरफ्तार हो गए हैं। चारों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को सहारनपुर लाया गया। चारों आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में कुछ ऐसी ही बातें निकली हैं, जैसी प्रयागराज के चर्चित अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सामने आई थीं।

अतीक के हमलावरों जैसी कर रहे बातें
स्थानीय अखबार दैनिक जनवाणी के मुताबिक, चारों हमलावरों ने चंद्रशेखर के साथ कोई रंजिश होने से इनकार किया है। इनका कहना है कि ये तो मीडिया में फेमस होने के लिए चंद्रशेखर को मारना चाहते थे। साथ ही इन्होंने कहा कि रावण जैसे बड़े चेहरे को मारकर ये अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। अगर अतीक के हमलावरों के बयानों को याद करें तो उन लोगों ने भी पूर्व बाहुबली सांसद को मारने की वजह डॉन बनने की चाह बताई थी। एक जैसे बयानों के अलावा दोनों के हमलावरों की कोई पहचान सामने नहीं आई है।

3 आरोपी देवबंद के रहने वाले, एक पहले भी जा चुका जेल
चंद्रशेखर पर हमले के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में से 3 देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं। जिनके नाम लविश, आकाश और पोपट हैं। चौथा युवक हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। रणखंडी का रहने वाला लविश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर उत्तराखंड में एक जेलर पर गोली चलाने का आरोप है। वह 15 दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा है।


यह भी पढ़ें: बृजभूषण के खिलाफ दायर चार्जशीट पर नहीं हुआ विचार, लगातार दूसरी बार टली सुनवाई, फिर मिली तारीख