25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh : IED विस्फोट में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद, 7 घायल

आईईडी विस्फोट में एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद। कोबरा 206 बटालियन के 7 जवान घायल।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Nov 29, 2020

ied blast

आईईडी विस्फोट में एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला क्षेत्र में नक्सलियों के एक आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया। घात लगाकर किए गए इस विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा 206 बटालियन के 7 जवान घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रात आईईडी विस्फोट में 8 जवान घायल हो गए थे। घटना के तत्काल बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट की मौत हो गई।

गश्त पर थे कोबरा बटालियन के जवान

इस घटना के बारे में बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव के करीब बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यसीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के कई जवान घायल हो गए हैं। सीआरपीएफ के 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया था। ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में सीआरपीएफ के जवान गश्त पर थे। गश्त के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया है कि घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर है।