scriptChhattisgarh : बच्ची को सिगरेट से जलाने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बर्खास्तगी का आदेश | Chhattisgarh : Policeman arrested for burning cigarette to child, order for dismissal | Patrika News

Chhattisgarh : बच्ची को सिगरेट से जलाने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बर्खास्तगी का आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Oct 31, 2020 09:02:33 pm

Submitted by:

Dhirendra

पुलिसकर्मी अविनाश राय के खिलाफ पीडिंता की मां ने दर्ज कराया था मामला।
बालोद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था।

chhattisgarh polic

पुलिसकर्मी अविनाश राय के खिलाफ पीडिंता की मां ने दर्ज कराया था मामला।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डेढ़ साल की एक बच्ची को सिगरेट से जलाने के आरोपी पुलिसकर्मी को प्रदेश पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिसकर्मी को भिलाई के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1322551000289325057?ref_src=twsrc%5Etfw
डीजीपी की सख्ती का दिखा असर

एक माह पूर्व आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस की जांच जारी थी। शनिवार दोपहर में आरोपी अविनाश राय को पुलिस ने भिलाई के पावर हाउस क्षेत्र स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अविनाश को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया था। दूसरी तरफ डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक उधार के पैसे न लौटाने पर पुलिसकर्मी बच्ची को सिगरेट से जलाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो