21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बात पर 8वीं का छात्र इतना हुआ नाराज कि रॉड से मार-मार कर शिक्षक को किया घायल

स्‍कूल से मिली जानकारी के अनुसार उस लड़के की उम्र मात्र 14 साल है और वह आठवीं का छात्र है। वह नियमित रूप से स्‍कूल नहीं आ रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
student

इस बात पर 8वीं का छात्र इतना हुआ नाराज कि रॉड से मार-मार कर शिक्षक को किया घायल

नई दिल्ली : लोगों में सहनशीलता कितनी कम होती जा रही है, इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब बेहद मामूली बात पर एक आठवीं के बच्‍चे ने लोहे के रॉड से अपने शिक्षक को ही पीट डाला। यह मामला दिल्ली के साकेत मोहल्‍ले स्थित एक सरकारी स्कूल का है।

शिक्षक ने की थी अनुपस्थिति को लेकर शिकायत
स्‍कूल से मिली जानकारी के अनुसार उस लड़के की उम्र मात्र 14 साल है और वह आठवीं का छात्र है। वह नियमित रूप से स्‍कूल नहीं आ रहा था। इसलिए शिक्षक ने उसकी अनुपस्थिति को लेकर शिकायत की थी। इसी वजह से वह गुस्से में था और अपने स्‍कूल बैग में किताबों के साथ लोहे का रॉड भी लेकर आया था। शिक्षक ने जब वह लोहे की रॉड देखी तो उससे लेकर टेबल पर रख दी। मौका देखकर उसने टेबल से वह रॉड उठा लिया और शिक्षक के सिर पर दे मारा। इतना ही नहीं अचानक हमला कर वह स्‍कूल से भागने में भी कामयाब हो गया। इसकी जानकारी दक्षिणी दिल्‍ली के डीसीपी विजय कुमार ने दी।

शिक्षक गंभीर रूप से घायल
डीसीपी कुमार ने बताया कि हमले की वजह से शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। उन्‍हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उनका अब भी इलाज चल रहा है। शिक्षक की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक ने बताया कि वह हाल के दिनों में नियमित रूप से स्‍कूल नहीं आ रहा था। इसी की शिकायत शिक्षक ने उसके माता-पिता से की थी, जिस वजह से वह गुस्‍से में था।


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग