26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव दोषी करार, 3 दिसंबर को सजा पर फैसला

अदालत ने कोयला घोटाला के मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और अन्य को भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के के लिए दोषी ठहराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव दोषी करार, 3 दिसंबर को सजा पर फैसला

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव दोषी करार, 3 दिसंबर को होगा सजा पर फैसला

नई दिल्ली। कोयला घोटला के मामले में शुक्रवार को एक अहम फैसला आया। दिल्ली की एक अदालत ने कोयला घोटाला के संबंध में सुनवाई करते हुए कोयला सचिव एचसी गुप्ता और अन्य को भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के एक मामले में दोषी ठहराया है। दोषी करार दिए जाने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सजा पर फैसला तीन दिसंबर को होगा। बता दें कि यह घोटाला पश्चिम बंगाल में कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ा है।

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता ब्लॅाक आवंटन मामले में दोषी करार, 22 मर्इ को सुनार्इ जाएगी सजा

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि कोयला घोटाले के संबंध में सीबीआई ने सिंतबर 2012 में एक एपआईआर दर्ज किया था। पश्चिम बंगाल में मोइरा और मधुजोर (उत्तर और दक्षिण) के कोयला ब्लॉकों का वीएमपीएल को किए आवंटन में कथित तौर पर अनियमितता पाई गई थी। इस पूरे मामले की जांच विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पाराशर ने की। जांच में पता चला कि एचसी गुप्ता ने निजी कंपनी विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड, एक सेवारत और एक सेवानिवृत्त नौकरशाह कोयला मंत्रालय में पूर्व संयुक्त सचिव के एस क्रोफा और कोयला मंत्रालय में तत्कालीन निदेशक (सीए-1) केसी सामरिया के साथ मिलकर गलत तरीके से कोयला ब्लॉकों का आवंटन किया गया। कोर्ट ने इन सभी को दोषी करार देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास पटानी, उसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आनंद मलिक को भी दोषी ठहराया। बता दें कि तीन दिसंबर को इन सभी के खिलाफ सजा का फैसला किया जाएगा। दोषियों पर अधिकतम पांच वर्ष तक की सजा हो सकती है।