23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में खुदाई के दौरान मिला मुगलकाल के सिक्कों से भरा घड़ा, 2 लड़के उठाते ही भाग गए

Coin Found in Kaushambi: सिक्के मिलने की सूचना पर प्रशासन के कई अफसर मौके पर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
 Coins

सिक्के की तस्वीर, जो खेत से मिला है।

Coin Found in Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में खेत में मुगलकालीन सिक्के निकले हैं। खेत में काम करते हुए किसान को ये सिक्के दिखे। उसके उठाने से पहले ही खेत में काम कर रहे दो युवक सिक्कों का घड़ा उठाकर भाग खड़े हुए। सिक्के निकलने की सूचना पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। सिराथू तहसील की नायब तहसीलदार अंकिता पाठक भी मौके पर पहुंची। किसान ने एक सिक्का नायब तहसीलदार को दिया, वहीं कुछ सिक्के दो युवकों से लेकर फरार हो जाने की बात बताई।


चांदी के हैं सिक्के
सिराथू तहसील के अटसराय गांव में किसान इंद्रपाल अपने खेत की मिट्टी को समतल करवा रहे थे। तभी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे एक घड़ा दिखा। दो युवकों ने इसे देखा तो इसमें सिक्के थे। दोनों तुरंत इसे उठाकर भाग खड़े हुए। एक सिक्का इस दौरान गर गया, जो किसान को मिला। इसके बाद सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई।

सिराथू तहसील के अटसराय गांव में मिले ये सिक्के चांदी के हैं। सिक्कों पर अरबी में लिखा हुआ है। प्रशासन इन सिक्कों को मुगलकालीन मान रहा है। हालांकि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ही सही जानकारी देगा कि सिक्के किस काल के हैं। वहीं सिक्कों को लेकर फरार होने वाले 2 युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

यह भी पढ़ें: क्लास में छात्राओं की शर्ट उतरवाता था प्रोफेसर, कहता था नियम के तहत जरूरी जांच कर रहा हूं, खड़ी रहो