6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मुजफ्फरपुर के एक और शेल्टर होम से लापता हैं 11 महिलाएं, छापेमारी में मिले आपत्तिजनक सामान

छोटी कल्‍याणी में स्थित इस स्‍वाधार गृह के लिए पैसा केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से आता है

2 min read
Google source verification
shelter home

मुजफ्फरपुर के एक और शेल्टर होम से लापता हैं 11 महिलाएं, छापेमारी में मिले आपत्तिजनक सामान

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्‍टर होम की बच्चियों के साथ रेप की दरिंदगी ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। यहां पर इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को यहां के एक और शेल्टर होम की जांच में भारी मात्रा में कॉन्‍डम के पैकेट,ड्रग्‍स और शराब की बोतलें मिली हैं। इस स्‍वाधार गृह से 11 महिलाओं के लापता होने के बाद पुलिस ने इसका ताला तोड़ा और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए।

पुलिस जांच में जुटी

बिहार पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं शेल्‍टर होम की बच्चियों की तरह ही यहां की महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न तो नहीं हुआ। छोटी कल्‍याणी में स्थित इस स्‍वाधार गृह के लिए पैसा केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से आता है। इसकी निगरानी का जिम्‍मा राज्‍य के सामाजिक कल्‍याण विभाग के पास है। शेल्टर होम बच्चियों के साथ हुए रेप के प्रशासन ने इस स्वाधार गृह पर छापा डाला है। यहां से छापेमारी कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।

कई रजिस्‍टर भी जब्‍त किए गए

मुजफ्फरपुर टाउन के डीएसपी का कहना है कि कई कॉन्‍डम और दवाएं स्‍वाधार गृह की छत पर फेंके मिले हैं। इस अभियान के दौरान कई रजिस्‍टर भी जब्‍त किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि इस रजिस्‍टर में बैंक खाते और महिलाओं की सूचना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 20 मार्च को सामाजिक कल्‍याण विभाग की जांच में पता चला था कि स्‍वाधार गृह में 11 महिलाएं कौशल विकास का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। इसके बाद 9 जून को अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची कि इन महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया गया है।इस बीच बालिका गृह की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को सामाजिक कल्‍याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद से ब्रजेश के एनजीओ और उसके सरकार के साथ संबंधों के बारे में करीब 40 मिनट तक पूछताछ की।