24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के आरोपी जिस मोस्ट वॉन्टेड को 40 साल से ढूंढ़ रही थी पुलिस, वो जल बोर्ड का चेयरमैन बना बैठा था

Crime News: पुलिस रिकॉर्ड का ये मोस्ट वॉन्टेड 4 दशक तक हर मामले में पुलिस से एक कदम आगे रहा।

2 min read
Google source verification
Crime News

पुलिस की एक टीम ने काफी मशक्क्त के बाद डोनाल्ड को पकड़ा है.

Crime News: अमेरिका के फ्लोरिडा में हत्या के एक आरोपी को 40 साल बाद गिरफ्तार किया गया है। डोनाल्ड सेंटिनी नाम के इस शख्स पर सिंथिया रूथ वुड नाम की महिला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। घटना के बाद डोनाल्ड करीब साल से फरार था। पुलिस ने अब उसे कैलीफोर्निया से गिरफ्तार किया है। डोनाल्ड अपना नाम वेलमैन सिमंड्स रखकर मजे से रह रहा था। इतना ही नहीं वह एक लोकल जल बोर्ड का चेयरमैन भी बना हुआ था। डोनाल्ड पर जब हत्या का आरोप लगा, तब उसकी उम्र 21 साल की थी, अब वह 65 साल की उम्र में गिरफ्तार हुआ है।

हत्यारोपी डोनाल्ड सेंटिनी, 1984 में और अब। IMAGE CREDIT:


1984 में हुई थी हत्या
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंथिया रूथ वुड की हत्या में नाम आने के बाद 1984 में डोनाल्ड गायब हो गया। इसके बाद 3 बार उसका नाम "अमेरिकाज मोस्ट वांटेड" में आया। इसके बावजूद वो पुलिस की पकड़ में नहीं आया और लगातार नाम और जगह बदलते हुए रहता रहा। आखिरकार उसको सैन डिएगो के पास एक गांव में ढूंढ़ निकाला गया। जहां वह वेलमैन सिमंड्स के नाम से जल प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था। यहां उसे लोगों से काफी सम्मान मिल रहा था। इतना ही नहीं अपने पद पर रहते हुए 2018 में एक घातक दुर्घटना के बारे में मीडिया को भी उसने बाइट दी थी।


यह भी पढ़ें: अतीक अहमद ने जीप से उतरते हुए किसे किया था इशारा, जांच कमीशन ने काटजू रोड के दुकानकारों से किया सवाल