27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

56 साल के शख्स ने खरीदी नकली ब्रेस्ट, पहनकर मादा चूहे के साथ कर रहा था गलत काम, रंगे हाथ पकड़ा गया

Crime News: कोर्ट ने माना कि शख्स का काम अपराध की श्रेणी में आता है। उसे सजा देना जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

जज ने रिचर्ड की हरकत को बेहद क्रूर माना है।

Crime News: महिलाओं के ब्रेस्ट पहनकर जंगली चूहे को प्रताड़ित करना एक शख्स के जेल जाने की वजह बन गया। नकली ब्रेस्ट पहन चूहे के साथ गलत बर्ताव करते हुए पकड़े गए इस शख्स को अदालत ने 18 महीने की जेल की सजा सुनाई है। इंग्लैंड के वेल्स के केर्फिली में ये हुआ है। सजा पाने वाला शख्स 56 साल का रिचर्ड कॉयल है। रिचर्ड रूप में बॉक्सर और सैनिक रहा है।

रिचर्ड, जिसको सजा सुनाई गई है। IMAGE CREDIT:


पुलिस ने अदालत को बताया कि रिचर्ड कॉयल को उसके बेडरूम में नकली ब्रेस्ट से चूहे को टॉर्चर करते हुए पकड़ा गया। मादा चूहे को पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया क्योंकि उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। 2 साल में रिचर्ड के खिलाफ पशु क्रूरता का ये दूसरा मामला है। जज ने इसको सुनते हुए कहा कि एक मासूम जानवर के लिए रिचर्ड का ये काम क्रूर था। अदालत ने इसके बाद उसको 18 महीने की सजा सुनाई। सुनवाई के दौरान ये भी सामने आया कि बॉक्सर रहते हुए उसकी प्रवृति अपराधिक थी और वह पहले भी जेल जा चुका है। ऐसे में जज ने कहा कि उसका बाहर रहना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: 3 कंकालों के साथ दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, मिट्टी हटते ही दिखी ऐसी चमक, सहम गए मजदूर