6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Crime News: ED अफसर बता कर छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन से लुटे 2 करोड़ रुपए, पुलिस ने किया अरेस्ट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में में ठगों ने खुद को को ED का बड़ा अधिकारी बताकर एक राईसमील व्यापारी से 2 करोड़ रुपए नगद लेकर फरार हो गए है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को अरेस्ट कर लिया है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Vikash Singh

Jun 30, 2023

durg_ed.jpg

Robbery News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग डिस्ट्रिक्ट में ठगों ने ED के बड़े अधिकारी बनकर एक व्यापारी से 2 करोड़ रुपए नकद लूट लिया। पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में ED की ताबड़तोड़ कार्यवाई चल रही है। इससे ED के खौफ से हलचल मची हुई है।

ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कई अधिकारी, कारोबारी और शराब घोटाले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ईडी का फर्जी अधिकारी बनकर ठग बड़े व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग से आया है, जहां 5 शातिर ठग ईडी का अधिकारी बनकर एक व्यापारी के पास पहुंचेऔर 2 करोड नगदी लेकर फरार हो गए।

फर्जी ED अधिकारी बनकर 2 करोड़ नगदी लेकर ठग हुए रफूचक्कर

दरअसल खुद को ED का अफसर बताकर 5 लोग दुर्ग के एक चावल व्यापारी से 2 करोड रुपए नगद की ठगी कर ली है। ED का नाम सुनते ही व्यापारी के होश उड़ गए। उसने अपने पास बैग में रखे 2 करोड रुपए नगदी ठगों को दे दिया। इतना ही नहीं ठगों ने व्यापारी को अपने साथ अपने ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठाया और उसे महाराष्ट्र की ओर ले जाने लगे और चलती स्कॉर्पियो में ही उससे पूछताछ करने लगे।

व्यापारी को भी अपने साथ ले गए ठग

व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के पास उसे उतार दिया और ठग महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए। लेकिन जब व्यापारी को यह बात समझ आई कि आज ED की टीम दुर्ग आई ही नहीं है, तब उसने मोहन नगर थाने में जाकर सूचना दी और पूरी घटना को बताया। घटना के बारे में सुनते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। एसपी शलभ सिन्हा ने मामले को गंभीरता को समझते हुए एक टास्क फोर्स टीम बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: इन 5 मोस्ट वांटेड महिलाओं के पीछे पड़ी यूपी पुलिस

पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की जांच में जुटी

घटनास्थल के पास और राजनांदगांव के सामने टोल प्लाजा के बाद के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अन्य पहलुओं पर जांच भी की जा रही है। तो वहीं इस पूरे मामले पर आपको बता दें कि हनुमंत राइस मिल का संचालक विनीत गुप्ता जो की चावल का बड़ा व्यापारी है। अपने पास दो करोड़ रुपए किसी व्यापारी को देने के लिए रखा हुआ था। तभी दुर्ग के पारख कांपलेक्स के उनके दफ्तर में एक स्कॉर्पियो में 5 लोग पहुंचे खुद को दिल्ली से ईडी का अफसर बताया और सीधे व्यापारी से दो नंबर के पैसे की बात करने लगे।

तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र का यह मामला है जहां ED का अधिकारी बनकर कुछ लोग आए थे और एक व्यापारी से ठग खुद को दिल्ली से आए हैं बोलकर और ED का अधिकारी बताकर व्यापारी के पास रखे 2 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए है इतना ही नही ठग व्यापारी को भी अपने साथ ले गए थे। लेकिन उसे राजनांदगांव में छोड़ दिया गया। इस के बाद स्कार्पियो गाड़ी में सभी ठग महाराष्ट्र की भाग गए थे। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।