Crime News: महिला ने थाने पहुंचकर कहा कि उसको कोई नशा दिया गया, जिससे वो होश में नहीं रही।
Crime News: यूपी के मुरादाबाद में एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला ने सिविल लाइंस थाना पहुंचकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति खाना खाने के बाद उसके लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद ही उसे कुछ होश नहीं रहा। काफी समय बाद उसकी आंख तब खुली जब उसे बहुत दर्द का अहसास हुआ।
पति ने मारा-पीटा भी
महिला का कहना है कि उसे दर्द से अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने का आभास हुआ। उसने पति से जब इस बाबत सवाल किया तो उसने इसे स्वीकार लिया लेकिन गलती मानने की बजाय उसे ही मारने-पीटने लगा। इस पर वह दर्द में ही थाने पहुंची।
महिला का आरोप है कि उससे लगातार दहेज की मांग की जा रही है। दहेज के लिए उसे पति, सास और ससुर लगातार तंग कर रहे हैं। उसे मानसिक तौर पर तो काफी समय से तंग किया जा रहा था। अब उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाकर उसे प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है। महिला ने सास और ससुर को भी दहेज के लिए तंग करने का आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें: भयावह! अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों से रेप, 3 के साथ की गई ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार