28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन ने भाई को 8 हिस्सों में काटकर, 3 बैग में पैक कर फेंका, लाश का सिर कर दिया गायब, अब ऐसा खुला हत्या का राज

Crime News: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इस केस का खुलासा 8 साल तक नहीं हो सका लेकिन अब मामला खुल गया है।

2 min read
Google source verification
Crime News

भाई की हत्या के बाद पार्टनर के साथ रह रही थी आरोपी

Crime News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के जिगनी इलाके में 8 साल पहले एक सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। युवक के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बैग में पैक करके तीन अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था। इन 3 बैगों में लाश का धड़ था लेकिन लाश का सिर नहीं था। ये केस 8 लाश तक अनसुलझा रहा लेकिन पुलिस ने इसे कभी बंद नहीं किया। आखिरकार इस शनिवार को पुलिस ने 8 साल पुराने इस केस को खोलने का दावा किया है। पुलिस ने मृतक की सगी बहन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 8 साल पहले मारे गए युवक की पहचान विजयपुरा जिले के लिंगाराजू सिद्दप्पा पुजारी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि लिंगराजू को उसकी बहन भाग्यश्री ने ही मार डाला था।

भाई की हत्या की आरोपी भाग्यश्री IMAGE CREDIT:


रिश्ते के खिलाफ था लिंगाराजू
पुलिस का कहना है कि भाग्यश्री कॉलेज के समय से उसके दोस्त शिवपुत्र के साथ बेंगलुरू में लिवइन में रह रही थी। भाग्यश्रा का भाई उससे मिलने पहुंचा तो उसे इस रिश्ते का पता चल गया। उसने इस पर बहन को डांटा और इस सबको खत्म करने को कहा। दोनों बहन-भाईयों के बीच इस बात पर झगड़ा इतना बढ़ा कि भाग्यश्री ने पार्टनर के साथ मिलकर भाई को ही मार डाला।

दोनों ने लिंगाराजू की बॉडी के टुकड़े करके उसे बैग में पैक किया और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों जाकर महाराष्ट्र में रहने लगे। हाल ही में उनकी फर्जी आईडी का मामला खुला तो फिर कर्नाटक पुलिस तक ये जानकारी पहुंची। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो 8 साल पुराना मर्डर केस भी खुल गया।

यह भी पढ़ें: चाकू से प्याज काट रही थी पत्नी, पति ने फल काटने को मांगा, चिल्लाया- पहले मुझे दो... पत्नी ने सीधा सीने में घोंप दिया, मौत