20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर अमरजीत, बच्चों की चीखें इसे देती थीं सुकून, 8 साल की उम्र में की पहली हत्या

Crime News: अमरजीत ने पहली हत्या को अंजाम अपने ही घर में दिया था।

2 min read
Google source verification
Crime News

अमरजीत की तस्वीर, करीब साढ़े 8 साल की उम्र में जब उसे गिरफ्तार किया गया।

Crime News: दुनियाभर में कई सीरियल किलर हुए हैं जिनके अपराध करने के तरीके सुन लोग सहम जाते हैं लेकिन क्या कोई मान सकता है कि 8 साल की उम्र में कोई सीरियल किलर हो सकता है। 8 साल की उम्र का भी एक सीरियल किलर हुआ है और वो भी बिहार के बेगूसराय में। इसने केवल 8 की उम्र में 3 लोगों की हत्या कर दी। जब अमरजीत गिरफ्तार हुआ और अपने जुर्म की कहानी कबूली तो दुनिया चौंक गई। उसके इस काम से दुनिया चौंक गई और रिकॉर्ड रखने वाली कई साइटों ने उसे दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर करार दिया।

पड़ोसी की 6 महीने की बेटी को मार डाला
बेगूसराय के मुशहरी गांव में एक मजदूर के घर 1998 में अमरजीत सदा का जन्म हुआ। 2007 में उसने पुलिस के सामने कबूला कि वो 3 बच्चों को मार चुका है। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि चीखें सुनना उसे अच्छा लगता है। इतनी बेफिक्री से उसने पुलिस को ये बताया था कि बीच में भूख लगने की बात कहकर बिस्किट भी मांग लिया था।

अमरजीत ने अपनी मां से 3 बच्चियों को मार देने की बात कही थी। जब उसकी मां को लगा कि हां इसी ने ये किया है तो उसने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो अमरजीत ने बताया कि उसने पड़ोसी की 6 महीने की बच्ची को सबसे पहले मारा। इसके बाद उसने अपनी दो बहनों को मारा, जिनमें एक की उम्र छह साल थी और एक की आठ महीने थी। इन बच्चियों को उसने पत्थर से कूचकर मार डाला था।

चीख सुनकर आता था मजा
अमरजीत ने ये कत्ल 2006 से 2007 के बीच अंजाम दिए। उस समय उसकी उम्र सात से आठ के बीच थी। अमरजीत को अरेस्ट करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया। अमरजीत ने बालसुधार गृह से निकलने के बाद कहा था मरते हुए इंसान की तकलीफ देख उसे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए उसने खून किए थे। अमरजीत अब कहां है, किसी को नहीं पता।

यह भी पढ़ें: पति ने किया सुहागरात मनाने से इनकार तो पत्नी ने कर दिया केस, हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला