7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआरपीएफ के जवान दुर्गेश यादव की सड़क हादसे में मौत

संडीबंगला/पलारी. जिले के पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुड़पार संडी निवासी दुर्गेश यादव पिता पूसाऊ यादव का रोड हादसे से शहीद हो गए। यादव तुलसी बाराडेरा में ब्त्च्थ् आरक्षक 65 बटालियन के पद पदस्थ थे। जो कि रायपुर ड्यूटी जाते समय दोदेकला मटिया मोर के पास गाड़ी के सामने गाय आने से बीच सड़क हादसे में घायल हो गए थे, लेकिन खून अधिक बहने की वजह से उपचार के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

less than 1 minute read
Google source verification
सीआरपीएफ के जवान दुर्गेश यादव की सड़क हादसे में मौत

सीआरपीएफ के जवान दुर्गेश यादव की सड़क हादसे में मौत

संडीबंगला/पलारी. जिले के पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुड़पार संडी निवासी दुर्गेश यादव पिता पूसाऊ यादव का रोड हादसे से शहीद हो गए। यादव तुलसी बाराडेरा में ब्त्च्थ् आरक्षक 65 बटालियन के पद पदस्थ थे। जो कि रायपुर ड्यूटी जाते समय दोदेकला मटिया मोर के पास गाड़ी के सामने गाय आने से बीच सड़क हादसे में घायल हो गए थे, लेकिन खून अधिक बहने की वजह से उपचार के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। कमांडर यादव के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे दूर-दूर से लोग सड़क हादसे में शहीद हुए सीआरपीएफ के कमांडर दुर्गेश यादव का संडी बंगला मुड़पार गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के सामाजिक और राजनैतिक लोगों ने पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। संडी बंगला व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वफूर्त बंद कर मुक्ति धाम पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की। दुर्गेश यादव की पार्थिव शरीर गांव में लाया गया सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। दुर्गेश यादव सीआरपीएफ की बटालियन में 2014 को भर्ती हुए थे। देश के विभिन्न स्थानों पर वह तैनात रहे। सीआरपीएफ के डीआईजीपी वीएस पनियार कमाडेंट ने बताया कि दुर्गेश यादव बिल्कुल स्वस्थ और फुर्तीला जवान था। ड्यूटी को हमेशा मुस्तैदी से करता था। वह दूसरे जवानों के लिए आदर्श भी थे। सीआरएफ की टीम की ओर से दुर्गेश यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सीआरपीएफ से सीनियर कमाडेंट 65, विके सिंग, सीनियर कमाडेंट रवीन्द्र सिंग, अनुवब गौरव एवं 65 बिटालियन सीआरपीएफ तुलसी बाराडेरा रायपुर छत्तीसगढ़ अंतिम यात्रा में शामिल हुए।