
दाती
नई दिल्ली। दुष्कर्म का आरोप झेल रहे दिल्ली के छतरपुर स्थित शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी का धैर्य पूछताछ के दौरान शुक्रवार को जवाब दे गया और वे फूट-फूट कर रो पड़े। रेप के आरोप में फंसे जाने-माने ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज दूसरी बार पूछताछ में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने खुद इस बार दाती महाराज से पूछताछ की। इस दौरान दाती खुद को बेगुनाह बताकर फूट-फूटकर रोने लगा। देर शाम तक उनसे चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में पूछताछ जारी थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दाती महाराज से जुड़े तीन अहम किरदारों सचिन जैन, अभिषेक अग्रवाल और नवीन गुप्ता से भी पूछताछ की जा सकती है।
गिरफ्तारी जितने सबूत नहीं मिले
पुलिस ने उनसे पीड़िता व अन्य के बारे में पूछताछ की थी। काफी देर बाद वे चुप हुए। पुलिस ने उन्हें कई तथ्य वेरीफाई करने के लिए बुलाया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट भी कराया जा सकता है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस मामले में अहम सबूत मिले हैं और अब क्राइम ब्रांच दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट करवा सकती है। पुलिस का कहना है कि अब तक जांच में ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिसके चलते दाती महाराज को गिरफ्तार करना पड़े. हालांकि क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को को क्लीन चिट भी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में पीड़िता ने अपनी शिकायत में जिन दो महिलाओं के नाम बताये थे उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
दाती महाराज केस में पीड़िता का बयान, कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है बाबा
गिरफ्तारी जितने सबूत नहीं मिले
पुलिस का कहना है कि अब तक जांच में ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिसके चलते दाती महाराज को गिरफ्तार करना पड़े. हालांकि क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को को क्लीन चिट भी नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में पीड़िता ने अपनी शिकायत में जिन दो महिलाओं के नाम बताये थे उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
दाती ने भी सौंपे बेगुनाही के सबूत
दाती ने अपनी बेगुनाही के कुछ अहम सबूत क्राइम ब्रांच को सौंपे हैं, जिनकी क्राइम ब्रांच बारीकी से जांच कर रहा है। वहीं केस से जुड़े तमाम लोगों के मोबाइल कॉल डीटेल्स भी पुलिस खंगाल रही है।
पूछताछ के वक्त चने और कटोरा लाया दाती
शुक्रवार को उन्हें करीब साढ़े 11 बजे आने को कहा गया था, लेकिन वे पौने 10 बजे ही पहुंच गए थे। दाती के साथ उनके वकील भी थे। दाती महाराज एक बैग लेकर आए थे। बैग में चने व लकड़ी का कटोरा था। आपको बता दें कि दाती महाराज से 19 जून को पहली बार करीब सात घंटे पूछताछ हुई थी।
सूत्रों की माने तो इस मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। अब तक की जांच में सामने आया है कि पीड़िता ने दिल्ली के शनिधाम आश्रम में रेप की जिस तारीख 9 जनवरी 2016 का जिक्र किया है, उस दिन पूरी रात दाती महाराज पूजा पाठ हवन यज्ञ में व्यस्त था। इस संबंध में कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की पुलिस फॉरेंसिक जांच भी कर रही है।
Updated on:
23 Jun 2018 10:17 am
Published on:
23 Jun 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
