नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 08:48:10 am
Shaitan Prajapat
एक बड़े भंडाफोड़ में साइबराबाद पुलिस ने 24 राज्यों और आठ मेट्रो शहरों को कवर करते हुए 104 विभिन्न श्रेणियों के 66.9 करोड़ व्यक्तियों और संगठनों के ऑनलाइन व्यक्तिगत और गोपनीय डेटा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस ने एक बड़े डेटा चोरी करने वाले नेटवर्क का खुलासा किया है। साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने आरोपी विनय भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोप ने देश के 24 राज्यों और आठ महानगरों के 66.9 करोड़ व्यक्तियों को निशाना बनाया है। वह संगठनों के व्यक्तिगत और गोपन डेटा की चोरी करने, रखने और बेचने में शामिल था। पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप और सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी वाली 104 श्रेणियों के डेटा जब्त किए।