
गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ( Uttarakhand ) ने शनिवार को देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल ( Dehradun Boarding School ) के 30 वर्षीय हॉस्टल वार्डन ( Hostel Warden ) को गिरफ्तार किया। वार्डन पर लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान 9 वर्षीय तीसरी कक्षा के छात्र के साथ कथित रूप से मारपीट करने और यौन उत्पीड़न ( physically exploited ) करने का आरोप था।
एक माह पहले हुई घटना
पुलिस ने कहा कि यह घटना करीब एक महीने पहले बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल ( School Hostel ) में हुई थी जहां पीड़ित फंसा हुआ था क्योंकि उसके माता-पिता लॉकडाउन के कारण उसे उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) स्थित उसके वापस ले जाने के लिए नहीं आ सके थे। स्कूल में एकमात्र यही छात्र बचा था।
पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार को सामने आई जब वे (अभिभावक) आखिरकार अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल पहुंचे और लड़के के माता-पिता ने शाम को शिकायत दर्ज कराई।
हॉस्टल में अकेला बचा था बच्चा
रायपुर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर एसके रावत ने कहा, "शनिवार को लड़के के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा लॉकडाउन के कारण हॉस्टल में अकेला फंस गया था। लॉकडाउन में हाल ही में ढील दिए जाने के बाद जब वे उसे अपने साथ लेने के लिए स्कूल पहुंचे, तो स्कूल के कर्मचारी शुरुआत में उसे ( बच्चे को ) उनके साथ ले जाने में संकोच कर रहे थे। हालांकि जब उन्होंने सख्ती से कहा तो उन्होंने लड़के को जाने दिया।"
कमरे की सफाई करवाता था
रावत ने आगे कहा, "उस वक्त लड़के ने अपना आपबीती सुनाई कि आरोपी हॉस्टल वार्डन हरीश कुमार अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और उसे अपना कमरा साफ करने के लिए मजबूर करता था। उसने उसका यौन उत्पीड़न भी किया। यह सुनकर हैरान माता-पिता तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।"
मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद कुमार के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया गया। रावत ने कहा, "उसके खिलाफ PoCSO अधिनियम की धारा 9/10 और आईपीसी की धारा 321 और 323 के तहत के तहत बुक किया गया। उसे स्कूल परिसर से तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे कल एक अदालत में पेश करेगी।"
Updated on:
07 Jun 2020 04:09 pm
Published on:
07 Jun 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
