
दिल्ली: राजधानी में डबल मर्डर से मची सनसनी, मां-बेटी की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बीच अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। दिल्ली के पश्चिमी विहार इलाके में डबल मर्डर से चारों तरफ सनसनी मच गई। दरअसल कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां-बेटी की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो फौरन मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शुरूआती जांच के बाद मृतक महिला की पहचान 62 वर्षीय शशि तलवार और उसकी 40 वर्षीय बेटी निधि के तौर पर की है। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि शशि तलवार के दो बेटे हैं जिसमें से एक अमरीका में रहता है तो दूसरा मुंबई में। अब पुलिस को इंतजार है कि मृतक महिला के दोनों बेटे वापस आ जाएं तो डबल मर्डर के इस रहस्य से पर्दा उठ सके।
जांच में जुटी पुलिस
आपको ता दें कि एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिससे की बदमाशों की पहचान हो सके। इसके अलावे पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शशि अपनी बेटी के साथ पश्चिम विहार में रहती थी। कुछ वर्ष पहले ही पति की मौत हो चुकी है। शशि के घर खा खर्चा पति के पेंशन पर ही चलता था। पुलिस ने बताया है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे जब घर में काम करने वाली महिला आई तो देखा कि शशि व निधि फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ी है। फौरन ही उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों दी बेरहमी से हत्या की गई है। जबकि घर का सामान अपने जगह पर व्यवस्थित है। इससे अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि चोरी या लूटने के क्रम में बदमाशों ने दोनों की हत्या नहीं की है बल्कि हो सकता है कि यह आपसी रंजिश के कारण किया गया हो। इसके अलावे पुलिस को शक है कि इन दोनों की हत्या किसी जानने वाले ने की हो। क्योंकि घर में बदमाशों का प्रवेश बलपूर्वक या चोरी करने के मकसद से नहीं लगता है। बता दें कि फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
Published on:
22 Sept 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
