30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की हत्या, कैंट इलाके की घटना

दिल्ली में कानून व्यवस्था दिनोंदिन खराब हो रही है। देश की राजधानी में दिनदहाड़े मर्डर की घटनाएं सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
delhi crime

दिल्ली के कैंट इलाके में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली: दिल्ली में कानून व्यवस्था के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। हमलावर दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को कैंट इलाके में मेजर की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया। मेजर की पत्नी का नाम शैलजा द्विवेदी है। पुलिस के मुताबिक महिला को गला रेत कर हत्या की गई है।फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जसोला इलाके में वैग में मिला था शव

इससे पहले गुरुवार को जसोला इलाके से एक लड़की का क्षत विक्षत शव कागज के कार्टून में सड़क किनारे मिला था। पुलिस ने बताया कि जब डिब्बे को खोला गया तो एक डिब्बे में लड़की का पैर मिला और दूसरे में धड़ मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक हत्या के सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मरने वाली युवती की उम्र लगभग 30 के आसपास है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शव के जो टुकड़े मिले हैं उन पर कपड़े भी हैं। इन कपड़ों को देख कर ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े किए गए हों। फिर मौका मिलते ही गत्ते के डिब्बों में रखकर लाश को सुनसान रास्ते में फेंक दिया।

पुलिस को अंधा कत्ल सुलझाने में हो रही दिक्कत

पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना अब बड़ी चुनौती बन गया है।दरअसल पुलिस को हत्या की घटना की कोई जानकारी नहीं थी। शव के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। लोगों की नजर उस कार्टन पर पड़ी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन जब पुलिस ने डब्बे को खोला तो उसमें रखी कटी हुई लाश देख कर हैरान रह गई। पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।

सनकी आशिक ने की प्रेमिका की हत्या

वहीं ग्रेटर नोएडा में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग