27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निक्की यादव मर्डर केस: आरोपी साहिल को कोर्ट में पेशी आज, पढ़िए प्यार के खौफनाक अंत की पूरी कहानी

Delhi Nikki Yadav Murder Case: राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की कार में हत्या कर उसकी लाश को फ्रीज में छिपा दिया। आरोपी युवक ने जिस दिन प्रेमिका की हत्या की, उसी रोज शाम में दूसरी लड़की से शादी की। आरोपी साहिल गलहोत गिरफ्तार हो चुका है। उसकी प्रेमिका निक्की यादव की लाश को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यहां जानिए निक्की यादव मर्डर केस Nikki Yadav Murder Case की पूरी कहानी।  

3 min read
Google source verification
delhi_nikky_yadav_murder_case.jpg

Delhi Nikki Yadav Murder Case Full Story Accused Shahil Gehlot Arrested

Delhi Nikki Yadav Murder Case: राजधानी दिल्ली से श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस जैसी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। साहिल गहलोत नामक युवक ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर उसकी लाश को फ्रीज में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए निक्की की लाश को बरामद कर लिया है। आज निक्की की लाश का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने बताया कि आज आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे आगे की जांच के लिए पुलिस की हिरासत में लिया जा सकता है। इधर जिस बेरहमी से निक्की की हत्या की गई, उसे जानकर लोगों का प्यार पर से विश्वास उठ रहा है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव के परिवार में मातम का माहौल है। यहां जानिए निक्की यादव की मर्डर केस की पूरी कहानी।


पहले पढ़िए निक्की मर्डर केस में पुलिस का बयान

निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को सूचना मिली थी कि साहिल गहलोत नामक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली है। मामले में विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि सूचना पर एक टीम का गठन किया गया।

फिर पुलिस आरोपी गहलोत की तलाश में टीम मित्रांव गांव पहुंची, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया और वह अपने घर में मौजूद नहीं था। गांव और आस-पास के इलाके में सघन तलाशी ली गई। जिसके बाद आरोपी साहिल को कैर गांव के चौराहे से पकड़ा गया।


आरोपी ने पहले किया गुमराह फिर बाद में कबूली हत्या की बात


विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, "पूछताछ करने पर शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने 9 फरवरी और 10 फरवरी की रात में अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर दी थी और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। उसका ढाबा मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक खाली प्लॉट में है।


2018 से शुरू हुई कहानी, कोचिंग में मिले थे दोनों

पुलिस की पूछताछ में साहिल गहलोत ने खुलासा किया कि 2018 में वह युवती से पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में मिला था, जहां वह एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शामिल हुआ था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि उस समय निक्की उत्तम नगर में आकाश संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दोनों एक ही बस में रोजाना अपने-अपने संस्थान जाते थे और वे दोस्त बन गए और बाद में प्यार हो गया।


ग्रेटर नोएडा में लिव इन में रहे दोनों, कई जगह साथ घूमने भी गए


अधिकारी ने कहा, "दोनों ने कोचिंग क्लास से पहले और बाद में मिलना शुरू किया। फरवरी 2018 में आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी. फार्मा में प्रवेश लिया और उसने उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में भी प्रवेश लिया। इसके बाद दोनों वे ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे। वे एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए और मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून आदि जैसे कई स्थानों की यात्रा भी की।"

यह भी पढ़ें - झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड को गला घोट मार डाला, फ्रिज में शव छिपाया और कुछ घंटों बाद की शादी


साहिल ने घरवालों से छिपाई थी निक्की से अफेयर की बात

कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान वे अपने घरों को लौट गए और लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद वे फिर से द्वारका इलाके में एक किराए के घर में एक साथ रहने लगे। स्पेशल सीपी ने कहा, "आरोपी ने इस संबंध के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को सूचित नहीं किया। उसका परिवार उस पर किसी और लड़की के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था और आखिरकार दिसंबर 2022 में आरोपी की सगाई और दूसरी लड़की के साथ 9 और 10 फरवरी को शादी तय हो गई।"

मोबाइल फोन के डेटा केबल से कार में की निक्की की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गहलोत ने निक्की को अपनी सगाई या शादी की योजना के बारे में नहीं बताया। किसी तरह उसे इस बारे में पता चला और आरोपी से भिड़ गई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। आरोपी ने अपनी कार में रखे अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल की मदद से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद वह अपने ढाबे पर चला गया और उसके शव को एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया।


कश्मीरी गेट के पास हत्या, 36 किमी दूर छिपाने ले गया लाश

निक्की की हत्या कर साहिल गहलोत फिर अपने घर वापस चला गया। अधिकारी ने कहा, "निक्की का शव आरोपी की निशानदेही पर फ्रिज से बरामद किया गया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।" सूत्रों के अनुसार, हत्या कश्मीरी गेट इलाके के पास की गई। गहलोत शव के साथ लगभग 36 किमी दूर अपने ढाबे तक गया।

यह भी पढ़ें - श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा: आफताब ने आरी से काटी थी हड्डियां, ऑटोप्सी रिपोर्ट में पुष्टि