
Delhi Police Arrest Mastermind of Shootout Case Outside Nagaur Court of Rajasthan
Nagaur Court Shootout Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के नागौर कोर्ट शूटआउट के मास्टरमाइंड सहित पांच खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के देहरादून में कई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान दीपक कुमार उर्फ दीप्ति (मास्टरमाइंड), अनूप डावा, जय भगवान सिंह उर्फ ढोल्ला, अक्षय बलियान उर्फ सचिन और एक किशोर के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया कि 19 सितंबर को राजस्थान के नागौर शहर में जिला अदालत के बाहर अज्ञात हथियारबंद हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे। इस शूटआउट केस के मास्टरमाइंड को पूरी गैंग के साथ गिरफ्तार किया गया।
कई मामलों का आरोपी था संदीप बिश्नोई
बताते चले कि संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी भी कई आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा था और अपने एक मामले की सुनवाई के लिए नागौर अदालत आया था। अदालत में उपस्थित होने के बाद जब सेठी व्यक्तियों के एक समूह के साथ बाहर निकल रहे थे, छह हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पीड़ित सेठी एक सप्ताह पहले ही 2020 में हुए एक हत्या के मामले में नागौर जेल से जमानत पर रिहा हुआ था, जिसमें से वह एक आरोपी था।
नेपाल भागने की तैयारी में था कुख्यात बदमाश
डीसीपी चंद्रा ने कहा, "जैसे ही नागौर कोर्ट के बाहर शूटआउट की खबर फैली और कुछ देर के लिए बंबीहा गैंग की ओर से दावा किया गया, स्पेशल सेल ने घटना की जानकारी जुटानी शुरू कर दी।" आरोपी दीप्ति को नौ दिसंबर को दिल्ली के मजनू का टीला के पास से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह नेपाल जाने के लिए बस पकड़ने आया था।
अक्षय उर्फ सचिन ने संदीप बिश्नोई पर चलाई थी गोली
अधिकारी ने कहा, "जो सुराग सामने आए, उसके बाद आरोपी अनूप डावा, जय भगवान और एक किशोर को 16 दिसंबर को दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया गया।" इन गिरफ्तारियों के साथ, यह भी सामने आया कि मुख्य शूटर, जिसने संदीप बिश्नोई पर पहली गोली चलाई थी, एक अक्षय उर्फ सचिन था, जो 2018 से फरार था और उसने कानून से फरार रहते हुए चार हत्याएं की थीं। उसे 20 दिसंबर को देहरादून, उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था।
राजस्थान पुलिस को सौंपे जाएंगे गिरफ्तार बदमाश
अधिकारी ने दावा किया, "इस प्रकार, ग्यारह दिनों तक चलने वाले एक ऑपरेशन में, हेड, लीड शूटर और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दीप्ति गैंग को दिल्ली आने से रोक दिया गया है।" इन पांचों की गिरफ्तारी से राजस्थान के एक बड़े शूटआउट केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। अब सभी बदमाशों को राजस्थान पुलिस को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें - पेशी पर जाते समय लगा दूंगा ठिकाने, जेल में बंद तीसरे भाई को भी हत्या की धमकी
Published on:
27 Dec 2022 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
