23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में चोरों ने बना रखा था अली बाबा की तर्ज पर तहखाना, यहां छिपाते थे चोरी का माल

बाहर से मैनहोल जैसा दिखने वाले एक तहखाने में चोर मौज-मस्ती करते थे और अपने लूट का सामान छिपाया करते थे।

2 min read
Google source verification
Delhi police arrested 5 thiefs from patel nagar in relation robbery

दिल्ली में चोरों ने बना रखा था अली बाबा की तर्ज पर तैखाना, यहां छिपाते थे चोरी का माल

नई दिल्ली। बचपन में आप सभी ने 'अलीबाबा और 40 चोर' की कहानी तो जरूर सुनी होगी, जिसमें चोरों के 'खुल जा सिम सिम' कहने पर गुफा का द्वार खुल जाता था, जिसके अंदर लुटेरों का कीमती खजाना रखा होता था। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है। यहां पांच चोरों ने एक तहखाने को अपना ठिकाना बना रखा था । बाहर से मैनहोल जैसा दिखने वाले इस तहखाने में ये चोर मौज-मस्ती करते थे और अपने लूट का सामान छिपाया करते थे।

खंडहर में बना था कमरा

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने राजेंद्र नगर इलाके में पूसा के पास एक सुरंग कोे अपना अड्डा बना रखा था। ऊपर से मैनहोल जैसा दिखने वाले इस तहखाने के अंदर उतरने पर 20 मीटर दूर एक रुम था, जहां इन चोरों का खजाना था। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि कमरे में कई तरह की सुविधा थी, यहां पर बिस्तर भी लगे थे। चोरों को अपना ये आशियाना इतना सेफ लगता था कि आए दिन वहां उनकी पार्टी चलती थी। बता दें कि पुलिस ने जब पहली बार इनकी गुफा को देखा था तो उनकी आंखे खुली रह गई थी।

मुख्य सचिव मारपीट केस: 100 सवालों से हुआ मनीष सिसोदिया का सामना, 3 घंटे चली पूछताछ

चोरों के खजाने से बरामद हुआ इतना माल

जानकारी के मुताबिक इन चोरों के गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल ही में हुए करीब 10 चोरी की वारदातों की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरों के खजाने से चोरी के 10 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 6 ब्रैंडेड घड़ियां बरामद किए हैं।

इस तरह देते थे लूट को अंजाम

अपनी जांच के बाद पुलिस ने इन चोरों के लूटपाट के तरीके का भी खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार किसी भी कारनामे को अंजाम देने से पहले ये पांचों चोर पूसा रोड गोल चक्कर के नजदीक एक सुनसान जगह पर बने खंडहरनुमा कमरे में मिला करते थे, जहां से फाइनल प्लानिंग कर ये चोरी के लिए निकला करते थे। बता दें कि लूट के बाद चोरी के सामान को उसी कमरे में छुपा दिया जाता था। वारदात में शामिल पांचों चोरों में तीन आरोपित चोरी के बाद अपने घर चले जाया करते थे, जबकि दो वहीं रुकते थे।

मुस्लिम युवक ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम नहीं बताया तो कर दी पिटाई

सभी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार चोरों में इंद्रपुरी थाने का घोषित अपराधी राजेंद्र के अलावा आनंद पर्वत निवासी सूरज, बलजीत नगर निवासी असलम, अमन विहार निवासी जय प्रकाश शामिल है। इनकी निशानदेही पर ही खंडहरनुमा कमरे से चोरी का माल बरामद किया गया । बता दें कि सभी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

तीन महीने पहले ही उन्होंने उस अड्डे को ढूंढ़ा था

आरोपियों में से जय प्रकाश ऑटो चालक है, जो चोरी के लिए वह ऑटो इंतजाम करता था। पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि तीन महीने पहले ही उन्होंने उस अड्डे को ढूंढ़ा था। जोकि सुनसान जगह पर है, इसलिए वहां लोगों की आवा-जाही न के बराबर थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि सालों पहले ये शौचालय रहा होगा,जिसकी छत टूटी होने के कारण चोर उसमें घुस रहे थे। पटेल नगर पुलिस ने गुरुवार को निगम को पत्र लिखकर उस कमरे को तोड़ने का निर्देश दिया है।