
दिल्ली: पकड़ी गई 7 महीने से फरार चल रही 'लेडी डॉन' बशीरन, पूरे परिवार पर हैं 113 केस दर्ज
नई दिल्ली। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रही 'लेडी डॉन' बशीरन उर्फ मम्मी को गिरफ्तार कर लिया है। संगम विहार इलाके में उसका काफी खौफ था। बताया जाता है कि बशीरन का पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।
पूरे परिवार पर हैं 113 मामले दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मम्मी कहे जाने वाली बशीरन के 8 बेटे हैें और सभी क्राइम की दलदल में फंस चुके हैं। पूरे परिवार में 113 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बशीरन अपने बच्चों को तो अपराध की दुनिया में तो लेकर ही गई साथ ही साथ इलाके के बच्चों को भी नहीं बख्शा। सैकड़ों नाबालिग बच्चो को बशीरन ने पहले नशे की लत लगाई और फिर उन्हें अपने गैंग का हिस्सा बनाया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ऐसे बच्चों पर बशीरन की नजरें रहती थीं जो संवेदनशील उम्र से गुजर रहे होते हैं। ऐसे बच्चों को अपने अच्छे बुरे का फैसला लेने का दिमाग नहीं होता है। बच्चों को पैसे का लालच देकर या एक अच्छे जीवन देने का लोभ देकर या फिर मौजमस्ती मौजमस्ती ऐश के सपने दिखाकर बशरीन जुर्म की तरफ धकेल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेडी डॉन 6 से 12 साल के उम्र के बच्चों में पहले नशे की आदत डालती है, चरस, गांजा खिलाना-पिलाना.. जब 6-7 महीने में आदत पड़ जाती है तो फिर उनको बदमाश बना देती है। उन्हें चाकू, छुरा, रिवॉल्वर देती है। कहा जाताहै कि इलाके में दिल्ली की सरकारी पानी की पाइप लाइन पर बशीरन का कब्ज़ा था। वह यहां अपने तरीके से पानी बांटती है और लोगों से घंटे के हिसाब से पैसे वसूलती थी। 700 से 1000 रुपये वसूलते हैं. बहुत ही आतंक है इन लोगों का। परिवार पूरा गैंग की तरह काम करता है। गैंग की सरगना कही जाने वाली बशीरम पर 9 मामले दर्ज हैं। उसके बेटे शकील पर 15, शमीम पर 42, वकील पर 13, राहुल पर 3, फैज़ल पर 9, सनी पर 9, सलमान पर 2 और एक नाबालिग बेटे पर 11 संगीन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में 7 मामले कत्ल के और और 3 हत्या की कोशिश के हैं। बशीरन पर शिकंजा कसना तब शुरू हुआ जब जनवरी में उसने एक लड़के को अगवा करवाकर घर के समीप जंगल में उसकी हत्या करवानी चाही, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और वह लड़का बच गया। तब पता चला कि बशीरन ने जंगल में 17 सितंबर 2017 को मिराज नाम के एक लड़के की हत्या करवाकर उसे वहीं दफन करवा दिया था। तभी से वह फरार चल रही थी और उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है।
Published on:
18 Aug 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
