20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात होते ही इन टीचर्स के व्हाट्सप्प ग्रुप में आते थे अश्लीश वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा

व्हाट्सप्प पर शिक्षक ग्रुप में अश्लीश मैसेज पोस्ट होने से हडक़ंप मच गया

2 min read
Google source verification
crime news

रात होते ही इन टीचर्स के व्हाट्सप्प ग्रुप में आते थे अश्लीश वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शिक्षकों के अटेंडेंस के लिए टेबलेट पर अश्लील मैसेज आने का मामला थमा ही नहीं था की व्हाट्सप्प पर शिक्षक ग्रुप में इसी तरह मैसेज पोस्ट होने से हडक़ंप मच गया। इस ग्रुप में महिला शिक्षक जुड़ी होने के कारण शर्मसार होना पड़ रहा है। जबकि इस ग्रुप का एडमिन सुरेली हाई सेकंडरी स्कूल का बाबू बताया जा रहा जो मैसेज पोस्ट किया है।

मोबाइल के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील तस्वीर पोस्ट करने पर नियमत: एडमिन दोषी होता है। इस तरह का मैसेज पोस्ट करने पर महिला शिक्षकों में खलबली मची है। शुक्रवार को अवकाश का दिन होने के कारण शिकायत नहीं हो पाई है। वैसे सुरेली शिक्षक ग्रुप में अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के लिए उस ग्र्रुप का एडमिन जिम्मेदार होगा। इस संबंध में अभी शिक्षा विभाग के अफसरों तक शिकायत नहीं पहुंची है।

वैसे सुरेली हाई सेेकंडरी स्कूल माओवादी प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। इस तरह की पोस्ट को गु्रप में शेयर करने से महिला शिक्षकों में डर पैदा कर रहा कि संवेदनशील क्षेत्र में उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में स्कूल की एक शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले तो टैबलेट पर अटेंडेंस लगाते समय मैसेज आता था, अब तो शिक्षक गु्रप में आ रहा है, जो बेहद गंदी हरकत को दर्शा रहा है। इस गु्रप में जुड़ीं सभी महिला शिक्षक शिकायत शिक्षा विभाग में करेंगी। वहीं स्कूल के प्राचार्य दिलीप ने बताया कि ग्रुप का एडमिन स्कूल का बाबू है, जो रात में 3.19 बजे अश्लील मैसेज पोस्ट किया है।

कांकेर के बीईओ, भुवन जैन ने बताया इस संबंध में अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिक्षकों का स्कूलों में अलग-अलग ग्रुप बना है। स्कूल संबंधी सभी सूचना लोगों को देने के लिए इस तरह का ग्रुप बनाया गया है। अगर अश्लील मैसेज पोस्ट हो रहा तो कार्रवाई होगी।