scriptलाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची जालंधर, 2 युवकों की तलाश में मारे छापे | Delhi Police team reached Jalandhar in Red Fort violence case, raids in search of 2 youths | Patrika News
क्राइम

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची जालंधर, 2 युवकों की तलाश में मारे छापे

आरोपी युवकों की तलाश में स्पेशल टीम पहुंची जालंधर।
तरनतारन के दो युवकों पर है दिल्ली पुलिस की नजर।

 
 

Jan 30, 2021 / 01:37 pm

Dhirendra

delhi police jalandhar

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसक घटना की जांच तेजी से जारी है। आज इस मामले में दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की एक टीम जालंधर पहुंची। दिल्ली पुलिस की टीम दो युवकों की तलाश में वहां पहुंची है। जांच टीम के सदस्यों को तरनतारन के दो युवकों की लाल किला हिंसा मामले में तलाश है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में छापेमारी भी की है। लेकिन अभी तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
https://twitter.com/ANI/status/1355416077287604232?ref_src=twsrc%5Etfw
हिंसक घटना में 394 पुलिकर्मी हुए थे घायल

बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। लाल किला पहुंचे किसानों ने सबसे ज्यादा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। इस घटना में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घटना की जांच उसी दिन से जारी है। आज इसी मामले में दिल्ली पुलिस की इनवेस्टीगेशन टीम ने जालंधर में छापेमारी की है।

Hindi News/ Crime / लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची जालंधर, 2 युवकों की तलाश में मारे छापे

ट्रेंडिंग वीडियो