30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशिक बना कातिलः सलमा से बेइंतहा प्यार करता था रोहित, ब्रेकअप के बाद मार दी 9 गोलियां

दिल्ली के जेजे कॉलोनी में आरोपी आशिक रोहित ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी प्रेमी ने 1-2 नहीं बल्कि 9 गोली मारकर प्रेमिका की हत्या कर दी है।

2 min read
Google source verification
delhi-s-rohit-loved-salma-very-much-killed-9-bullets-as-soon-as-they-broke-up.jpg

Delhi's Rohit loved Salma very much, killed 9 bullets as soon as they broke up

दिल्ली में आशिक से कातिल बनने का खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमे प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 28 अक्टूबर को जेजे कॉलोनी के एक घर की तीसरी मंजिल पर लाश मिली है, जिसकी पहचान सलमा के रूप में हुई है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई, जिसमें हमें कोई CCTV फूटेज नहीं मिली। इस कारण से इसे ब्लाइंड हत्या का मामला माना जा रहा था, लेकिन मुखबिरों की मदद से पता चला कि रोहित नाम के शख्त से साथ सलमा का प्रेम संबंध था।

इसके बाद जब रोहित की तलाश की गई तो पता चला कि वह एक शहर से दूसरे शहर भाग रहा है, जिसके बाद पुलिस की 4 टीम ने घेराबंदी करके रोहित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद रोहित ने पुलिस से बताया कि "मैं पहले से शादीशुदा हूं, लेकिन सलमा से बहुत प्यार करता हूं। कुछ दिन पहले सलमा ने मेरे से ब्रेकअप कर लिया है।"

नोकझोंक के बाद मारी गोली
पुलिस ने बताया कि ब्रेकअप के कारण आरोपी रोहित नाराज था। वह 28 अक्टूबर सलमा के घर उससे मिलने गया था, जहां उसकी नोकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी रोहित ने बंदूक निकालकर सलमा को 9 गोली मारकर हत्या कर दी और फिर बंदूक को नाले में फेंक दिया।

खाली कारतूस बरामद करके की जा रही कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि वारदात वाली जगह से खाली कारतूस बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धराओं को लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाही की जा रही है। हत्या में यूज होने वाली बंदूक बरामद नहीं हो पाई है, जिसे आरोपी ने स्वीकारा है कि उसने नाले में फेंक दी है।

यह भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला: आरोपियों की जानकारी देने पर इनाम देगी NIA, प्रतिबंधित संगठन PFI के 4 सदस्य हैं आरोपी


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग