
लड़की की बेरहमी से पिटाई करने वाला एसआई का बेटा गिरफ्तार, गृहमंत्री ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर युवती से पिटाई करने वाले सब इंस्पेक्टर के बेटे रोहित तोमर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहली गर्लफ्रेंड की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया था।
आरोपी की पहले से है दो गर्लफ्रेंड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। रोहित की दो गर्लफ्रेंड थी। एक को जिसे वह वीडियो में पीट रहा है और दूसरी जिसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। वहीं अब तीसरी लड़की जिससे वह शादी करना चाहता था, वीडियो के सामने आने के बाद उसने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया है। पुलिस ने पहली गर्लफ्रेंड की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
कैसे वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि आरोपी युवक ने यह वीडियो अपनी पहली गर्लफ्रेंड को धमकाने के लिए भेजा था। वीडियो भेजते हुए रोहित ने यह कहा कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारा भी ऐसा ही हाल करूंगा, जैसा इस लड़की का किया है। इसके बाद युवक की दोस्त ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन में इस वीडियो की लिखित शिकायत की और आरोपी का नाम और मोबाइल नंबर भी पुलिस को बताया। अपनी शिकायत में आरोपी की फ्रेंड ने लिखा कि डेढ़ साल के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था, क्योंकि आरोपी शराब पीकर गुंडागर्दी और गाली गलौज करता था। साथ ही उसके घरवालों को परेशान करता था।
क्या है पूरा मामला
गौरलतब है कि आरोपी युवक का पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। युवक का नाम रोहित तोमर है। वह राम नगर का रहने वाला है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक युवती को बड़ी बेरहमी से लात-घूसों से किसी कार्यालय में पीट रहा है। वहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स बार-बार उसका नाम लेते हुए उसे ऐसा करने से मना कर रहा है।
Published on:
14 Sept 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
