
सांसद के घर के बाहर चोरों ने खोदी सुरंग, एमटीएनएल का केबल चुराने का प्रयास
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। यहां तक वीवीआईपी इलाकों भी चोरी की घटनाओं से अछूते नहीं हैं। ताजा मामला दिल्ली के लुटियंस इलाके का है। यहां चोरों ने अंडर ग्राउंड एमटीएनएल की महंगी केबल चुराने के लिए एक सुरंग खोद डाली। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने फिरोजशाह रोड पर स्थित जिस कोठी के नीचे सुरंग खोदी वह एक सांसद की है। हालांकि चोर इस केबल को चुराने में असफल साबित हुए।
दरअसल, रात को पट्रोलिंग कर रही पुलिस ने की नजर जब कोठी की बाउंड्री वॉल के पास पड़ी तो घटना का खुलासा हुआ। यहां पुलिस को कुछ हरकत होते दिखाई दी। पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंची तो चोर वहां भाग खड़े हुए। वहीं, पुलिस ने पीछा करते हुए मौके से चोर गिरोह के 10 सदस्यों को दबोच लियां बात में पता चला कि ये चोर सांसद की कोठी के बाहर एक गहरी सुरंग खोद रहे थे। पुलिस के अनुसार चोरों के कुछ अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। वहीं, पकड़ में आए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
यह घटना बुधवार रात 2 बजे के बीच की है। नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराखंभा रोड थाने की पुलिस ने रात को पट्रोलिंग के समय इस गिरोह को पकड़ा। यह गिरोह विंडसर प्लेस के गोल चक्कर के निकट फिरोजशाह रोड पर एक सुरंग खोद रहे थे। सुरंग जहां खोदी जा रही थी वह कोठी नंबर-18 की बाउंड्री वॉल के बाहर का एरिया है। दरअसल यह कोठी सांसद सरफराज आलम की है। आलम बिहार के अररिया से लोकसभा सदस्य हैं। ताज्जुब वाली बात यह भी है कि घटना के समय वहां कोई गार्ड तैनात नहीं था।
Published on:
30 Nov 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
