24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: सांसद के घर के बाहर चोरों ने खोदी सुरंग, एमटीएनएल का केबल चुराने का प्रयास

देश की राजधानी दिल्ली में चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। यहां तक वीवीआईपी इलाकों भी चोरी की घटनाओं से अछूते नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 30, 2018

news

सांसद के घर के बाहर चोरों ने खोदी सुरंग, एमटीएनएल का केबल चुराने का प्रयास

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। यहां तक वीवीआईपी इलाकों भी चोरी की घटनाओं से अछूते नहीं हैं। ताजा मामला दिल्ली के लुटियंस इलाके का है। यहां चोरों ने अंडर ग्राउंड एमटीएनएल की महंगी केबल चुराने के लिए एक सुरंग खोद डाली। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने फिरोजशाह रोड पर स्थित जिस कोठी के नीचे सुरंग खोदी वह एक सांसद की है। हालांकि चोर इस केबल को चुराने में असफल साबित हुए।

दिल्ली: रामलीला मैदान में डटे हजारों किसान, आज संसद तक करेंगे मार्च

दरअसल, रात को पट्रोलिंग कर रही पुलिस ने की नजर जब कोठी की बाउंड्री वॉल के पास पड़ी तो घटना का खुलासा हुआ। यहां पुलिस को कुछ हरकत होते दिखाई दी। पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंची तो चोर वहां भाग खड़े हुए। वहीं, पुलिस ने पीछा करते हुए मौके से चोर गिरोह के 10 सदस्यों को दबोच लियां बात में पता चला कि ये चोर सांसद की कोठी के बाहर एक गहरी सुरंग खोद रहे थे। पुलिस के अनुसार चोरों के कुछ अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। वहीं, पकड़ में आए लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री निकलती लोगों को ठगने वाली युवती, वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल

यह घटना बुधवार रात 2 बजे के बीच की है। नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराखंभा रोड थाने की पुलिस ने रात को पट्रोलिंग के समय इस गिरोह को पकड़ा। यह गिरोह विंडसर प्लेस के गोल चक्कर के निकट फिरोजशाह रोड पर एक सुरंग खोद रहे थे। सुरंग जहां खोदी जा रही थी वह कोठी नंबर-18 की बाउंड्री वॉल के बाहर का एरिया है। दरअसल यह कोठी सांसद सरफराज आलम की है। आलम बिहार के अररिया से लोकसभा सदस्य हैं। ताज्जुब वाली बात यह भी है कि घटना के समय वहां कोई गार्ड तैनात नहीं था।