
दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बंदूक के दम पर डिलीवरी एजेंट से लूट
Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध कम नहीं हो रहा है। आए दिन हत्या, मारपीट और लूटपाट की घटना देखने को मिलती है। इसी बीच शनिवार यानी 24 जून को दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से लगभग दो लाख रुपये लूट लिए।
मामला दर्ज
इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि डिलीवरी एजेंट अनुज अपनी कार से गुड़गांव के ओर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने घटना अंजाम दिया। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने दी ये जानकारी
न्यूज एजेंसी ANI को दिल्ली पुलिस ने बताया कि 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Updated on:
26 Jun 2023 11:50 am
Published on:
26 Jun 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
