26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांडः पंजाब और दिल्ली पुलिस ने शूटर्स की पहचान की

डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह तड़के फरीदकोट में अपनी दुकान खोलने जा रहा था, तभी उसपर शूटर्स बंदूक निकाल कर फायरिंग शुरू कर देते हैं। इस हमले में प्रदीप सिंह की जान चली गई थी। पुलिस ने हत्या से संबंधित सभी 6 निशानेबाजों और आरोपियों की पहचान कर ली है। आगे की छापेमारी जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Nov 11, 2022

Dera Premi Pradeep Singh murder case: Punjab and Delhi Police identify the shooters

Dera Premi Pradeep Singh murder case: Punjab and Delhi Police identify the shooters

पंजाब पुलिस इंटेलीजेंस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हत्याकांड में शामिल शूटर्स और आरोपियों की पहचान की है। इस हत्याकांड को कुल 6 शूटर्स और उनके सहयोगियों ने अंजाम दिया था। गुरुवार सुबह जब प्रदीप सिंह फरीदकोट में अपनी दुकान खोल कर दुकान में सफाई कर रहा था तो तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए इन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसमें डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की मौत हो गई।


सभी शूटर्स में 4 हरियाणा और 2 पंजाब के रहने वाले हैं। एक शूटर का नाम जीता बताया जा रहा है। अब तक की जांच में यह केलीफोर्निया में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के शूटर्स बताए जा रहे हैं, जिसने हत्याकांड के तुरंत बाद इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल की छापेमारी जारी है।


डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम मान ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों के बीच आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य में शांति रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।


फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की बोर्ट की निगरानी में मृतक प्रदीप का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। परिवार ने मृतक की दोनों आंखों को दान करवाया है ताकि जरूरतमंद लोगों की दुनिया रोशन हो सके।

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में 'मटन' के लिए मारपीट, जमकर चले लात-घूसे, 13 लोग जख्मी