चचेरे भाई की पत्नी को भगाया
देवर का नाम सागर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 24 साल थी। जिस महिला के साथ वह रह रहा था, वह उसके चचेरे भाई की पत्नी थी और उसके दो बच्चे भी थे। करीब एक साल पहले सागर अपनी भाभी को भागकर पानीपत ले आया, जहाँ दोनों साथ रहने लगे।
सागर की भाभी को लेकर दोस्त हुआ रफूचक्कर
सागर और उसकी भाभी के रिश्ते को लेकर दोनों के परिवारों नाराज़ थे। मनाने की कई कोशिशों के बावजूद दोनों नहीं माने और एक साथ ही रहते रहे। कुछ दिन पहले सागर को शक हुआ कि जिस भाभी के साथ वह पिछले करीब एक साल से रह रहा है, वह उसे धोखा दे रही है। उसने यह बात अपने परिवार को भी बताई। एक दिन अचानक सागर की भाभी, सागर के ही एक दोस्त के साथ भाग गई।
भाभी की करतूत से टूटा सागर का दिल, किया सुसाइड
सागर को इस बात का बहुत दुःख हुआ कि जिस भाभी के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था, उसे सागर का ही दोस्त लेकर भाग गया। इस वजह से सागर ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके परिजनों को उसका शव पंखे से लटका मिला।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस को सागर का सुसाइड नोट भी मिला है, जो उसने खुद को फांसी लगाने से पहले लिखा था। उसने अपने सुसाइड नोट में आरोपी दोस्त का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखा लिखा है। सागर ने उस दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।