24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu Kashmir: Shopian में सुबह-सुबह Encounter, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

Jammu Kashmir में दिन निकलते ही मुठभेड़ ( Encounter ) शोपियां ( Shopian ) में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 18, 2020

Encounter in Shopian Three Terroists Killed

घाटी में एक बार फिर मुठभेड़।

नई दिल्ली। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रही है। वहीं, दूसरी तरफ भारत ( India ) में आतंकी लगातार 'नापाक' वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। आलम ये है कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में हर दिन सुरक्षाबलों और आंतकियों ( Terrorists ) के बीच मुठभेड़ हो रही है। एक बार फिर शोपियां ( Shopian ) इलाके में एनकाउंटर ( Encounter ) जारी है। इस मुठभेड में भारतीय सेना ( Indian Army ) ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Encounter में तीन आतंकी ढेर

जानकारी सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि शोपियां ( Encounter in Shopian ) इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। साथ ही कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस, CRPF की संयुक्त टीम इलाके में पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों को देखते हुए आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग ( Firing ) शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय सेना ( Indian Army ) ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी कुछ और आतंकी छिपे हैं। फिलहाल, मुठभेड़ ( Encounter ) जारी है और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन अभी जारी। वहीं, एनकाउंट को लेकर ज्यादा जानकारी का इंतजार है। वहीं, अभी यह बताया गया है कि मारे गए आतंकी किस संगठन के हैं।

घाटी में आतंकियों का सफाया

गौरतलब है कि 24 घंटे में घाटी में यह दूसरा मुठभेड़ ( Two Encounter in 24 Hours ) है। दो मुठभेड़ में छह आतंकी अब तक मारे जा चुके हैं। शुक्रवार को कुलगाम (Encounter in kulgam ) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish e Mohammed ) संगठन से थे। आलम ये है कि घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया हो रहा है। यहां आपको बता दें कि इस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के दौरे पर हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो लॉकडाउन के दौरान घाटी में सौ से ज्यादा आतंकियों का सफाया हो चुका है। अकेले जून महीने में तकरीबन 50 आतंकियों को ढेर किया गया है। हालांकि, कुछ जवान भी शहीद हुए हैं। जबकि, आतंकियों ने मासूम स्थानीय को भी अपना शिकार बनाया। उधर, पाकिस्तान ( Pakistan ) की ओर से भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही आतंकियों को लगातार भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश भी हो रही है।