
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी है। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर दी। इलाके को खाली करा लिया गया है। एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। सुरक्षा बलों के ऑपेरशन में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पुलवामा के त्राल में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया था। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने इस दौरान भारी मात्रा में भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी जाकिर मूसा का एक सहयोगी भी मारा गया था। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को फिर से इस इलाके में आतंकियों के छुपे होने के इनपुट मिले जसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बलों के ऑपेरशन में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
रोकी गई इंटरनेट सेवा
इलाके में जब आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली तो सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सेना सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके में कार्डन और सर्च अभियान चलाया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस इलाके में कम से कम तीन आतंकी छिपे हैं। अफवाहों को फ़ैलाने से रोकने के लिए इलाके में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
Updated on:
28 Dec 2018 12:12 pm
Published on:
28 Dec 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
