
जयपुर. विश्वकर्मा इलाके में गुरुवार शाम को रोड नंबर 18 स्थिति एक फैक्ट्री व मसाला गोदाम में भीषण आग लग गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ दर्जन दमकलों ने कई फेरे लगाए, तब जाकर आग बुझ सकी। थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि यहां पर अश्वनी अग्रवाल की प्लास्टिक के कट्टे बनाने की फेक्ट्री है। फेक्ट्री के एक हिस्से को मसाले के गोदाम के लिए दे रखा है। शाम करीब छह बजे कट्टे बनाने की फेक्ट्री में आग लगी। पलभर में ही आग ने विकराल रूप धर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। गोदाम व फेक्ट्री में एक-एक व्यक्ति काम कर रहा था। वह तुरंत बाहर आ गए और आस-पड़ोस से पानी की लाइन लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारिया ने बताया कि आग बुझाने में डेढ़ दर्जन से ज्यादा दमकलें लगी है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का पीडि़त आकलन कर रहे हैं।
Published on:
17 Jan 2020 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
