24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA की शिकायत पर अमानतुल्ला खान के खिलाफ FIR, काम में बाधा डालने का आरोप

एनआईए ने लगाया सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप। शाहीन बाग थाना पुलिस ने किया आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज।

less than 1 minute read
Google source verification
aap mla amantullah khan

एनआईए ने लगाया सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विवादित और चर्चित विधायक अमानतुल्ला खान ( Amanatullah Khan ) और उनके समर्थकों के खिलाफ गुरुवार को शाहीन बाग थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। एनआईए ने आप विधायक पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

2019 में भी हुआ था केस दर्ज

इससे पहले दिसंबर, 2019 में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ गाजियाबाद कोतवाली में केस दर्ज हुआ था। गाजियाबाद पुलिस ने एनआरसी और सीएए का विरोध करने और बवालियों को भड़काने के आरोप में आप विधायक के खिलाफ IPC की धारा 155, 295 ए, 298, 505(1)(B) और IT Act की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि पंचवटी निवासी हरिओम पांडेय की अमानतुल्लाह खान के खिलाफ तहरीर दी थी।

हरिओम पांडे ने आरोप लगाया था कि एनआरसी और सीएए को लेकर देशभर में बवाल के बीच आप विधायक ने फेसबुक पर फोटो के साथ पोस्ट डाली थी कि जो भी बवाली घायल होगा, उसे वह 5 लाख रुपए और सरकारी जमीन देंगे।