
दर्दनाक हादसा: 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन बच्चे समेत 5 की मौत
नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर ( Road Accident in Jammu Kashmir ) के डोडा जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों ( Five Killed in Road Accident ) की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ
जब कार रामबन से डोडा की तरफ जा रही थी। डोडा जिले के पास अस्सर इलाके में सुबह 9 बजे कार हादसे का शिकार हो गई। सूचना पर डोडा पुलिस ( Doda Police ) घटनास्थल पहुंची और बचाव ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने बताया कि कार अस्सर इलाके के रागी नाले के पास पहुंची थी, इसी दौरान ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और कार सीधे 300 फीट गहरी खाई में समा गई।
तीन बच्चों समेत 5 की मौत
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा बेहद दर्दनाक था। कार सवार किसी को भी जान बचाने का मौक नहीं मिला। कार सीधी नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने बचाव ऑपरेशन शुरू किया। 300 फीट गहरी खाई होने के कारण कई घंटों तक ऑपरेशन चला। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पांचों के शवों को बाहर निकाला जा सका।
Updated on:
26 Jun 2020 05:44 pm
Published on:
26 Jun 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
