पुलिस ने बताया कि छह फुट से कुछ अधिक लंबे चार लोग एक कार में होटल में पहुंचे। ये लोग हिंदी या अंग्रेजी बोल रहे थे और इनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था। पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने कहा कि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले चारों होटल से भाग चुके थे। ये चारों आतंकवादी हो सकते हैं। इन्होंने इराक का नागरिक होने का दावा किया था। सिंह ने कहा कि वे दिल्ली के नंबर प्लेट वाली कार से आए थे। बहरहाल, कार की रजिस्ट्रेशन संख्या के सत्यापन से पता चला कि यह फर्जी है।