3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दस परिवारों से लाखों की ठगी!

Fraud : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दस अलग-अलग परिवारों से पैसे ले लिए गए। इन परिवार के युवाओं के विदेश भेजा भी दिया लेकिन 15 दिन में ही वापस आ गए।

2 min read
Google source verification
Fraud

प्रतीकात्मक फोटो

Fraud : सहारनपुर के कस्बा देवबंद क्षेत्र में रहने वाले एक पिता-पुत्र पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दस परिवारों से ठगी किए जाने के आरोप लगे हैं। पिता-पुत्र ने इन परिवारों को सपना दिखाया कि उनके बेटों को विदेश में अच्छी नौकरी मिलेगी और खूब पैसा कमाएंगे। इस आधार पर इन परिवारों ने ब्याज पर पैसा लेकर दे दिया। आरोप है कि बच्चे विदेश तो गए लेकिन उन्हे वहां कोई काम नहीं मिला और पंद्रह दिन बाद सभी को वापस भारत लौटा दिया गया।

चरथावल के रहने वाले पिता-पुत्र पर ठगी ( Fraud ) का आरोप

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखा के रहने वाले कामिल ने मंगलवार को देवबंद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इस तहरीर में उसने बताया कि, देवबंद स्थित मंगलौर रोड पर चरथावल के रहने वाले पिता-पुत्र ने ऑफिस बनाया हुआ है। ये दोनों लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर विदेश भेजने का काम करते हैं। मूल रूप से दोनों चरथावल कस्बे के रहने वाले हैं। पीड़ित कामिल ने आरोप लगाया कि दो वर्ष पहले उसने अपने दस रिश्तेदारों को बताया था कि उनके बच्चों को विदेश में नौकरी मिल सकती है। इन सभी परिवारों ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसा उधार लिया, कुछ परिवारों ने पैसा ब्याज पर लिया और बच्चों को विदेश भेजने के लिए इन पिता-पुत्र को यह रकम दे दी।

विदेश से पंद्रह दिन में सभी को भेज दिया गया वापस

तहरीर में आगे बताया गया कि आरोपी पिता-पुत्र ने इन परिवारों के बच्चों के विदेश तो भेज दिया लेकिन उन्हे वहां कोई काम नहीं मिला। पंद्रह दिन बाद इन सभी को विदेश से भारत के लिए रवाना कर दिया गया। जब इनके बच्चे बिना किसी काम के भारत वापस कर दिए गए तो इन्हे अपने साथ हुई इस ठगी का पता चला। अब सभी पीड़ित परिवारों ने अपने पैसे वापस मांगे तो कामिल को भी पुलिस याद आई। अब कामिल ने कोतवाली पहुंचकर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस इस पूरे मामले में कामिल के बारे में भी पता कर रही है। दरअसल पीड़ित परिवारों ने का कहना है कि उनके पास कामिल ही आया था। कामिल ने ही कहा था कि आप लोग पैसा लगा लो और अपने बच्चों को विदेश भेज दो।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर एसएसपी आईपीएस अभिषेक सिंह को बड़ी जिम्मेदारी बनाए गए सहारनपुर डीआईजी