29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नई मुश्किल में राधे मां, पंजाब पुलिस ने भेजा समन

राधे मां को दो सितंबर को अपना पक्ष रखने को कहा गया है और यदि वह पेश नहीं होती हैं तो दस दिन के बाद फिर उन्हें समन भेजा जाएगा

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 23, 2015

Radhe Maa

Radhe Maa

जालंधर। पंजाब की
कपूरथला पुलिस ने विवादों में घिरी राधे मां को दो सितंबर को पेश होने के निर्देश
दिए हैं। राधे मां पर आरोप है कि उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता
सुरेन्द्र मित्तल को टेलीफोन पर धमकियां दीं और अश्लील बातें कीं। मित्तल ने पुलिस
को राधे मां के खिलाफ सबूत भी दिए हैं। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजिंदर
सिंह चौधरी ने रविवार को दी।

radhe-maa-55c88db7c75fa_l.jpg" border="0">
चौधरी को मित्तल ने इस बारे में एक शिकायत की
थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए राधे मां के विरूद्ध सबूतों तथा जांच के आधार पर तलब
किया गया है। उन्होंने कहा कि राधे मां को दो सितंबर को अपना पक्ष रखने को कहा गया
है और यदि वह पेश नहीं होती हैं तो दस दिन के बाद फिर उन्हें समन भेजा जाएगा।


उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया
है। मित्तल ने राधे मां पर रात के समय शब्द जाल में फंसाने और न मानने पर धमकी देने
के मामले में स्टिंग ऑपरेशन कर सीडी तथा फुटेज पुलिस को अपनी शिकायत के साथ दी थी।
इसी वर्ष अपे्रल में फिर से राधे मां ने मित्तल को फोन किया, लेकिन उन्होंने नहीं
उठाया।


वह व्हाट्स ऎप पर संदेश भेजने लगीं और धमकाने लगीं। मित्तल ने वर्ष 2002 में एक
जागरण के दौरान राधे मां के पाखंड का पर्दाफाश कर दिया था और उन्हें फगवाड़ा से
भागने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद राधे मां ने उन्हें फोन पर परेशान करना शुरू
कर दिया था।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader