13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर लड़की का फोटो वायरल…

लड़की के साथ अपना फोटो एडिट कर वायरल कर दिया, बालिका के भाई ने देखा तो शुरू हुई पूछताछ, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध

less than 1 minute read
Google source verification
girl's photo viral on facebook

girl's photo viral on facebook

खंडवा. सावधानी नहीं बरती तो सोशल मीडया का उपयोग खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब नाबालिग लड़की की तस्वीर को किसी अनजान लड़के के साथ लड़की के भाई ने फेसबुक पर वायरल होते देखी। बात घर के अंदर तक पहुंची तो पहले तो लड़के के बारे में बालिका से पूछताछ हुई, जब उसने बताया कि वह नहीं जानती तो पुलिस के पास रिपोर्ट की गई। शिकायत मिलने पर किल्लौद थाना पुलिस ने वायरल पोस्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी का पता लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की तस्वीर एक युवक ने फेसबुक पर अपने साथ जोड़कर वायरल कर दी। पोस्ट को लड़की के मामा के बेटे ने देखी तो उसने लड़की के भाई को बताया। पोस्ट करने वाले से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन लड़की के घर वाले उस तक पहुंच नहीं सके। 1 अप्रैल को वायरल हुई तस्वीर 2 अप्रैल तक फेसबुक पर चलती रही और उस पर लाइक कमेंट आते रहे। 2 अप्रैल की शाम शिकायत होने पर पुलिस ने मामले में दखल दिया। किल्लौद थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर आरोपी चंदरसिंह राठौर पिता आधार सिंह राठौर निवासी ग्राम खेडीपुरा के खिलाफ आइपीसी की धारा 509 ख एवं 11/12 पाॅक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। पीडि़त पक्ष का कहना है कि वह आरोपी को सीधे तौर पर नहीं जानते हैं। अब पुलिस आरोपी के बारे में सुराग जुटाते हुए उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।