27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर के अंदर छिपाकर विदेश से लाखों का अवैध सोना भारत ला रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर किया जब्त

Gold Smuggling: देशभर में सबसे ज़्यादा गोल्ड स्मगलिंग के मामले केरल में देखने को मिलते हैं। और केरल की बात की जाएं, तो कोच्चि एयरपोर्ट पर अक्सर ही गोल्ड स्मगलिंग के ऐसे मामले सामने आते हैं जब अवैध तरीके से लाया जा रहा कीमती सोना जब्त किया जाता है। आज कोच्चि एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग का एक और मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
photo file

photo file

देश में अक्सर ही सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के मामले देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ साल में देश में गोल्ड स्मगलिंग के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बाहर से सोना खरीदकर देश में लाने पर उस पर कस्टम ड्यूटी चुकानी होती है। कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए लोग अवैध तरीके से छिपाकर सोना लाते हैं। कई लोग इनका खुद इस्तेमाल करने के लिए लाते हैं तो कई लोग इन्हें देश में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए लाते हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान अक्सर ही ऐसा अवैध सोना जब्त कर लिया जाता है। इस तरह के मामले आए-दिन सामने आते रहते हैं। देश में अगर गोल्ड स्मगलिंग के सबसे ज़्यादा मामलों की बात की जाएं, तो ये केरल (Kerala) में देखने को मिलते हैं। केरल में कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport) पर आए-दिन गोल्ड स्मगलिंग के मामले देखे जाते हैं। आज मंगलवार, 25 अप्रैल को कोच्चि एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से छिपाकर लाए जा रहे सोने का एक और मामला सामने आया है।


38 लाख का सोना जब्त

कोच्चि एयरपोर्ट पर आज 38 लाख रुपये का 788.57 ग्राम अवैध सोना जब्त किया गया है। सोने को कैप्सूल्स के रूप में छिपाकर लाया जा रहा था, पर कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने तलाशी में सोने को जब्त कर लिया।

शरीर के अंदर छिपाकर ला रहा था सोना

कस्टम अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एमके हक्कीम नाम का एक शख्स केरल के पालक्काड़ (Palakkad) का निवासी है। वह दोहा (Doha) से केरल वापस आ रहा था। दोहा से ही हक्कीम ने सोना खरीदा था, जिसे वह अपने शरीर के अंदर छिपाकर ला रहा था। कोच्चि एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान हक्कीम पकड़ा गया और उसके पास से सोना जब्त कर लिया गया।


आरोपी को लिया हिरासत में

सोने की तस्करी के आरोप में हक्कीम को कस्टम अधिकारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आगे की कार्रवाही भी जारी है।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने कोच्चि को दी खास सौगात, देश की पहली वॉटर मेट्रो की लॉन्च, जानिए इसकी खासियत