
Gorakhpur News: छात्राओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, एक की फेसबुक पर डाल दी अश्लील फोटो, दूसरी ने डर से स्कूल जाना छोड़ा
Gorakhpur News: जिले में एक युवक और युवती की फेसबुक पर हुई दोस्ती गहरे संबंध में बदल गई। युवक शादी का झांसा देकर 3 साल तक रेप करते रहा।जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो प्रेमी अपने दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच कर धमकी देने लगा। घटना पीपीगंज इलाके के एक गांव की है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसके 8-10 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फेसबुक की हुई दोस्ती , गहरे संबंध में बदली
पीपीगंज इलाके के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है, संतकबीरनगर जिले के बरियारी गांव के रहने वाले फूलचंद ने तीन से पहले उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई। दोनों के बीच संबंध गहरा होता चला गया। इस बीच फूलचंद प्रेमिका को मिलने के लिए कैम्पियरगंज इलाके में स्थित एक होटल में बुलाता रहा और उसे शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।
शादी करने के दबाव पर भड़का युवक
लेकिन, अब तक युवती शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक उसके घर पर दोस्तों के साथ पहुंच कर जानमाल की धमकी देने लगा। फिलहाल, पीपीगंज पुलिस ने आरोपी फूलचंद व उसके 8-10 अज्ञात दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म, गाली देना, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Published on:
05 Jun 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
