माफिया डॉन अतीक अहमद पर 22 सितम्बर 2007 को गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई थी। अतीक अहमद पर 44 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से एक एक मुकदमा बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या का भी है, जिसकी जांच अभी हाल में ही सीबीआई को सौंपी गई है। ठीक इसी वक़्त अखिलेश सरकार के एक कदम ने सबको अचंभित कर दिया है। राजूपाल की हत्या और गवाहों को धमकाने के मामले में अतीक पर लगे गैंगस्टर के मुक़दमे को हटाने का फैसला लिया है। इसके लिए शासन की मंजूरी भी मिल गई है, अब सिर्फ अदालत की मंजूरी मिलनी बाकी है। अदालत से मंजूरी लेने के लिए अभियोजन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। जिस पर सुनवाई 3 मार्च 2016 को इलाहाबाद के न्यायालय में होनी है।