27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुग्राम में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक से मारपीट, पुलिस ने बताया मामूली घटना

गुरुग्राम में एक बार फिर सामने आया हिंदू-मुस्लिम विवाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज का जांच शुरू की घटना के समय पीड़ित युवक नमाज पढ़कर लौट रहा था

2 min read
Google source verification
gurugram

गुरुग्राम में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक से मारपीट, पुलिस ने बताया मामूली घटना

नई दिल्‍ली। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम विवाद सामने आया है। मामला गुरुग्राम के सदर बाजार क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक से कुछ लड़कों ने सिर से टोपी उतारने को कहा। ऐसा न करने पर युवकों ने नमाजी युवक के साथ मारपीट की और टोपी उतारकर फेंक दिया। फिलहाल थाना पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सुमनलता अंबरीश ने मेहनती कार्यकर्ताओं को बताया मांड्या से जीत का असली हकदार

5 से 6 युवकों ने की मारपीट

इस मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे गुरुग्राम के सदर बाजार मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था। उसी समय मस्जिद के सामने बैठे 5 से 6 युवकों ने सिर से टोपी हटाने के लिए कहा। ऐसा करने से इनकार करने पर गाली दी और मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

JDS ने पार्टी नेताओं पर टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर लगाया रोक

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बारे में थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी कथित तौर पर नशे में था। यह एक मामूली घटना है। इसे तूल देने की जरूरत नहीं है। थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में पुलिस की मानें तो जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां के सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद यह साफ हो रहा है कि दो युवकों की लड़ाई हुई है। इसमें किसी प्रकार की कोई भी जाति विशेष की बात सामने नहीं आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस को लेकर अटलवाणी साबित हुई सच, दो दशक पहले कर दी थी भविष्यवाणी

बेगूसराय का रहने वाला है पीडि़त युवक

बता दें कि पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद बरकत आलम हैं, जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। वह सदर बाजार मस्जिद के सामने ही टेलर का काम करता है। पीड़ित युवक ने अपने आसपास रहने वाले लोगों को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। काफी समय बीत जाने के बाद जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के सामने प्रदर्शन शुरू कर रास्ते को जाम कर दिया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को सेक्टर-10 के सरकारी अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया। इलाज के बाद पीड़ित युवक को सिटी थाने ले जाया गया।