30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांडा के पास थी शैलजा की वैसी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर डालने की धमकी से कर रहा था ब्लैकमेल

हांडा के पास थी शैलजा की वैसी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर डालने की धमकी से कर रहा था ब्लैकमेल

2 min read
Google source verification
shailja

हांडा के पास थी शैलजा की वैसी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर डालने की धमकी से कर रहा था ब्लैकमेल

नई दिल्ली। राजधानी के चर्चित शैलजा हत्याकांड में आज दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमे बताया जा रहा है की आरोपी मेजर निखिल हांडा के पास शैलजा द्विवेदी की कुछ ऐसी तस्वीरें थीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर वो लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस की जांच में खुलासा किया गया है की निखिल हांडा लगातार इन तस्वीरों को लेकर शैलजा पर दबाव बना रहा था।


...ताकि पति को छोड़ दे शैलजा
पुलिस जांच में हुए खुलासे पर गौर करें तो निखिल शैलजा की वैसी तस्वीरों के जरिये दबाव बनाकर चाहता था कि शैलजा पति को छोड़ दे और उसके पास आ जाए। निखिल हांडा के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते बेहतर नहीं थे और वो अपनी पत्नी को तलाक देकर शैलजा से शादी करना चाहता था।

शैलजा हत्याकांडः अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखता था हांडा, मेजर अमित का खुलासा
इनकार से भड़क गया निखिल
निखिल को लगता था कि इन तस्वीरों के जरिये वो अपनी योजना में सफल होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। निखिल के ब्लैकमेल करने के बावजूद शैलजा उसके साथ आने से इनकार कर दिया। इस इनकार से हांडा भड़क गया।


कई लड़कियों से थी दोस्ती
पुलिस का कहना है कि आरोपी निखिल हांडा ने डेटिंग साइट के जरिए एक और महिला से दोस्‍ती की थी और शैलजा की हत्‍या करने के बाद उसने उस महिला को फोन भी किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि वह खासा रंगीन मिजाज है। वो डेटिंग साइट (QuackQuack.In) पर लड़कियों से चैटिंग करता था। उसने कई फेक प्रोफाइल बना रखे थे।

श्मशान में नाचते-गाते हुए 80 साल की वृद्ध को दी अंतिम विदाई

शैलजा के पति ने किए ये भी खुलासे
शैलजा के पति मेजर अमित ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें ये बात याद है कि हांडा अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखा करता था। हालांकि, इसके पीछे की वजह उन्हें नहीं मालूम। वे सिर्फ 6 महीनों से ही हांडा को जानते थे। उन्होंने कहा शैलजा के पति निखिल के लगाव को एक तरफा बताया।


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग