22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित द्विवेदी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- शैलजा, मेजर हांडा से शादी करना चाहती…

शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में अब पति ने दिया यह बड़ा बयान।

2 min read
Google source verification
shailja dwivedi

मेजर अमित द्विवेदी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- शैलजा हांडा से शादी करना चाहती...

नई दिल्ली। देश में इन दिनों मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या काफी सुर्खियों में हैं। इस केस में अब तक कई अहम खुलासे हो चुके हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक मेजर ने ही मेजर की पत्नी की हत्या कर दी है। इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी असली सच तक पहुंचने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी बीच पहली बार शैलजा के पति अमित द्विवेदी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कई खुलासे किए हैं।

एक तरफा फ्यार था मेजर हांडा का

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शैलजा के पति अमित द्विवेदी ने कहा कि अगर शैलजा हांडा से शादी करना चाहती तो, ये कहीं अधिक आसान होता। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि हांडा ने आखिरी दिन कार में शैलजा को टच करने की कोशिश की हो और शैलजा ने विरोध किया हो। इसके बाद अपने आपको मुश्किल में घिरता देखकर हांडा ने शैलजा पर वार कर दिया होगा। मेजर अमित द्विवेदी ने मेजर निखिल हांडा के प्यार को एकतरफा करार देते हुए कहा कि सेना में होते हुए कोई ऐसा कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से वो हांडा को जान रहे थे, लेकिन उसने भरोसा तोड़ा।

6 महीन में 3000 बार हांडा ने शैलजा को किया था कॉल

गौरतलब है कि पुलिस जांच में ये सामने आया है कि आरोपी मेजर हांडा और शैलजा के बीच अफेयर था। दोनों के बीच इतनी करीबी थी कि बीते 6 महीने में आरोपी ने शैलजा को 3000 बार कॉल किया था। वहीं, एक वेबसाइट के मुताबिक, पुलिस का कहना था कि शैलजा की जिंदगी में जब मेजर निखिल हांडा का दखल बढ़ने लगा तो उन्होंने दूरी बनाने की कोशिश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि निखिल ने जांच अधिकारियों को बताया कि मर्डर से दो हफ्ते पहले शैलजा ने उसे कोर्ट मार्शल करवाने की भी धमकी दी थी।