
Nikita Murder Case: Haryana Home Minister Anil Vij बोले- पुलिस सबको पर्सनल सुरक्षा नहीं दे सकती
नई दिल्ली। हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम छात्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस केस में हरियाणा के हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ( Haryana Home Minister Anil Vij ) का बयान आया है। अनिल विज ने कहा है कि पुलिस हर किसी पर्सनल सुरक्षा नहीं दे सकती। उन्होंने आगे कहा कि फरीदाबाद में कल शाम एक छात्रा की निर्मम हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
अनिल विज ने कहा कि एसीपी क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित जांच और समयबद्ध सुनवाई सुनिश्चित करेगी। वहीं, पीड़ित परिवार सड़क पर बैठ गया है। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस ने भले ही मुख्य आरोपी तौसिफ समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लोगों की नाराजगी फूटी है।
Updated on:
27 Oct 2020 06:08 pm
Published on:
27 Oct 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
