28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा: कार में घुमाने के बदले प्रेमिका से संबंध बनाने की शर्त पर दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल परिवहन ठेकेदार हत्या केस में पुलिस ने आरोपित विक्रम को सोमवार को कोर्ट में पेश किया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Dec 25, 2018

Haryana news

हरियाणा: कार में घुमाने के बदले प्रेमिका से संबंध बनाने की शर्त पर दोस्त की हत्या, केस दर्ज

नई दिल्ली। हरियाणा के पलवल परिवहन ठेकेदार हत्या केस में पुलिस ने आरोपित विक्रम को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में विक्रम ने हत्या का पूरा खुलासा कर दिया। मामले की जांच कर रहे डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम और मृतक ठेकेदार विनोद में दोस्ती थी।डीएसपी के अनुसार एक दिन विक्रम ने अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए विनोद से गाड़ी मांगी थी। विनोद विक्रम को गाड़ी देने के लिए तो तैयार हो गया, लेकिन उसने उसकी प्रेमिका के साथ संबंध बनाने की मांग कर दी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

रास्ते में विक्रम ने बीयर की दो बोतलें ली

इसके बाद जब 15 दिसंबर की शाम को विनोद अपनी कार से अपने गांव मेघपुर से पलवल जा रहा था, तो रास्ते में खड़ा विक्रम भी उसकी गाड़ी में बैठ गया। इस दौरान रास्ते में विक्रम ने बीयर की दो बोतलें ली, जिसको दोनों पिया। इसके बाद दोनों हाइवे स्थित आल्हापुर गांव की ओर निकल गए। बताया जा रहा है कि तभी रास्ते में एक जगह विक्रम ने गाड़ी रुकवा कर विनोद की गला दबाकर विनोद की हत्या कर दी। इसके बाद विक्रम ने विनोद की डेड बॉडी कोक कार की पिछली सीट पर ऐसे रख दिया, जैसे लोगों को वह बैठा हुआ जान पड़ें। इसके बाद विक्रम ने उसका शव नूंह रोड स्थित मेघपुर के पास कूड़े के ढेर में दबा दिया। गाड़ी रसूलपुर रोड पर खड़ी कर वह वहां से चला गया और अगले दिन यानी 16 दिसंबर को विनोद की गाड़ी वहां से ले गया और दिन भीर अपनी प्रेमिका को घुमाता रहा। इसके बाद एक बार फिर वह गाड़ी बस स्टैंड के पास खड़ी कर अपने घर चला आया।

घटना को अंजाम देते समय वह अकेला ही था

पुलिस रिमांड पूछताछ में विक्रम ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देते समय वह अकेला ही था। हालांकि पुलिस ने हत्या में किसी और के भी शामिल होने की आंशका जताई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब विक्रम की प्रेमिका को भी अपने पास बुलाएगी। वहीं, मृतक विनोद के घरवालों ने गांव ककराली के अन्य लोगों के भी हत्या में शामिल होने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की है।

Crime News in Hindi, क्राइम न्यूज़, Latest Crime News in Hindi, क्राइम समाचार | Patrika Hindi

Story Loader