16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े बीच बाजार हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, राजधानी में मचा हड़कंप

हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
murder

दिनदहाड़े बीच बाजार हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या, राजधानी में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। यहां दिनदहाड़े हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जमीन विवाद का मामला आ रहा सामने

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के पॉश कालोनी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में बुधवार सुबह अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पटना हाईकोर्ट के वकील जितेन्द्र कुमार कोर्ट के लिए निकले थे। जैसे ही वो राजवंशी नगर पहुंचे, बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अपराधियों ने जितेन्द्र को गोलियों से भून दिया। इस हादसे में जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से चलते बने।

बीच बाजार वकील को गोलियों से भूना

इधर, गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शास्त्री नगर थाना प्रभारी निहाल भूषण ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस मामला दर्ज कर इसी एंगल से जांच कर रही है। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि गोली मारने वाले कौन थे और वकील से उनकी दुश्मनी क्या थी। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीतेंद्र कुमार के 3 भाई हैं। इसमें से 2 भाई एक साथ रहते हैं। वर्तमान में जीतेंद्र अपने परिवार के साथ राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। इस घटना के बाद राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है।